बहराइच * नववर्ष में समाज के सभी वर्गो के युवाओं में व्याप्त नशा के प्रवृति पर चौपाल में ब्यक्त की गई चिंता * मनोज त्रिपाठी ,,

बहराइच 2022 , नूतन नववर्ष के प्रथम दिवस की मधुर बेला पर महामना मालवीय मिशन व रूल ऑफ लॉ सोसायटी के तत्वावधान में पौराणिक जन – आस्था के प्रतीक शिवालय बाग मंदिर परिसर नानपारा में “* नशा उन्मूलन व पर्यावरण चौपाल * का आयोजन कर अवैध नशा कारोबार , उपभोग , उत्पादन व विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध का सामुहिक संकल्प लिया गया।

आयोजक अध्यक्ष मालवीय मिशन व रूल ऑफ लॉ सोसायटी संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट / पत्रकार ने बताया कि , सीमावर्ती इलाकों में बढ़ रहे नशा कारोबार से सैकड़ों तरुण व जवानों की मृत्यु हो चुकी है नशा पर विराम न लगाया गया तो हालात भयावह होंगे समाज के सभी वर्गो को आगे आने की समय की आवश्यकता है और यहां तक कि दवाओं के नाम पर कुछेक मेडिकल स्टोरों को छोड़कर तमाम ऐसे दवाखाने है जहां पर आसानी से नशीली दवाओं की बिक्री हो रही है यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची दारू बना कर कम पैसों में मिलना युवाओं को आकर्षित करने में मदद करता है और शहरी क्षेत्रों में चोरी छुपे हुए मोहल्लों के घरों में स्मैक गांजा चरस सहित चिप्पड़ खुब धड़ल्ले से बिक रहा है इस पर सम्बंधित विभाग का ध्यान न दिया जाना अवैध नशा के धंधा ब्यापार तस्कर खुब फल फूल रहे हैं भारत- नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र में नशा करने वाले नवयुवक का जो देश के कल के कर्णधार है अपने परिवार के साथ जीवन बेहतर जीने की बेकार कर रहे हैं हम सभी को नववर्ष में नशा उन्मूलन अभियान में शामिल हो जन जागरूकता लाना चाहिए ।

मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गौड ने अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया और क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी । चौपाल का

संचालन प्रवक्ता समाजसेवी ए०पी श्रीवास्तव ने किया ।

 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से बी०डी०ओ व ए०डी०ओ , इंजीनियर बलहा , वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र कांत , जयदीस श्रीवास्तव , प्रधान संघ जिला महामंत्री बूल्लु सिंह , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाराम वर्मा , व पत्रकार सतीश अग्रवाल , पत्रकार धीरेंद्र शर्मा , राम अविलाख , विनोद जायसवाल , पत्रकार मनोज पति त्रिपाठी ,, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे इस चौपाल की

अध्यक्षता शिवालाय बाग महंत वीरेंद्र गिरी महाराज ने किया ।

कार्यक्रम समापन पर सांसद बहराइच ने समाजसेवी संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट को संस्था द्वारा समय-समय पर क्षेत्र में नशा उन्मूलन के प्रति चलाये जा रहे कार्यक्रम आयोजित करने पर सराहना करते हुए इन्हें सम्मानित भी किया । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच आवाज जुर्म के खिलाफ *8081466787 ,, मास्क का प्रयोग अवश्य करें //

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत   जिला आगरा की तहसील एत्मादपुर के ग्राम घड़ी हरिपाल व मोजा अगवार खास में नमामी…

    गुजरात में 15 फरवरी से दो चक्के वाहन चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य होने पर आम लोगों की प्रतिक्रिया

    अनिवार्य हेलमेट पहन   अनिवार्य हेलमेट पहनने के आदेश पर तर्क सहित प्रस्तुति हेलमेट पहनने के नुकसान हेलमेट के कारण गर्दन और सिर की मूवमेंट कम हो जाती है, जिससे…

    Leave a Reply