मुबारकपुर विधानसभा में यह क्या हो रहा है

आजमगढ 17 फरवरी
कल मैं अपनी tn news 24 के लिए मुबारकपुर विधानसभा की स्थिति को जानने के लिए मैं अपने एक मित्र के साथ मुबारकपुर की विधानसभा के लिए रवाना हुआ जैसा कि सुनने में आ रहा था कि भाजपा के अरविंद जायसवाल बाहरी है और बाहरी बाहरी करके कुछ विरोध का भी सामना इन्हें झेलना पड़ा था परंतु क्या था जब मैंने देखा और कुछ लोगों से मिला तो बिल्कुल यह भ्रम मुझे दूर हो गया कि वहां सिर्फ और सिर्फ कमल का फूल ही दिखाई दे रहा है बाहरी या भीतरी तो कोई प्रश्न ही नहीं है, हां कुछ लोग टिकट की दौड़ में रहे जिसे समझा बुझा कर मना लिया गया, मैंने कुछ लोगों से संपर्क भी किया तो लोगों ने सीधा सा जवाब भाई हमें तो कमल का फूल देखना है योगी मोदी के हाथों को मजबूत करना है प्रत्याशी चाहे कोई भी हो परंतु अरविंद जायसवाल भी आते रहते हैं उनके लोग हैं और बड़े नेताओं में उनकी गिनती है ऐसे में हम सब उनके साथ हैं सहसा यह बात सुनकर अफवाहों पर विराम लग गया आज चुनाव बहुत ही अच्छी गति से आगे बढ़ रहा है।ऐसे में बसपा के बागी AIMIM से प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के भी मैदान मे आने की संभावना की जा रही है समीकरण त्रिकोणीय होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि पूर्व विधायक रहे और क्षेत्र में इनका काफी दबदबा भी रहा है खासतौर से मुस्लिम मतदाताओं में, वहीं समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव भी काफी परिश्रम कर रहे हैं,बसपा के प्रत्यासी पूर्व विधायक रहे अब्दुसलाम भी किसी से कम नहीं है वह भी मुस्लिम मतदाताओं में काफी चर्चित व्यक्ति हैं चुनाव दिलचस्प होगा ।
आजमगढ़ जनपद में चुनाव 7 मार्च को तथा ठीक तीसरे दिन 10 मार्च को परिणाम आ जाएगा वैसे इस बार आजमगढ़ का समीकरण और नतीजा में काफी उलटफेर की संभावना देखी जा रही है।

मतदान अवश्य करें
रिपोर्टर
आदित्य नारायण वर्मा
ब्यूरो चीफ

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    रेखा गुप्ता के परिवार में कौन-कौन? दादा आढ़तिया, पिता बैंक मैनेजर, जानें पति-बेटी क्या करते हैं?

    भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता रेखा गुप्ता को पार्टी ने दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बना दिया है। विधायक दल की बैठक में बुधवार (19 फरवरी) की रात 8 बजे…

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत   जिला आगरा की तहसील एत्मादपुर के ग्राम घड़ी हरिपाल व मोजा अगवार खास में नमामी…

    Leave a Reply