।। कोसी कलां।।
राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर अनियंत्रित होकर पलटी मिनी बस, आधा दर्जन लोग हुए घायल।
कोसी कलां के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर अनाज मंडी के गेट के सामने एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मिनी बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बताते चलें कि हादसा रविवार की देर रात्रि को दिल्ली की तरफ से आ रही एक मिनी बस में लगभग एक दर्जन लोग सवार थे। बस हाईवे पर अनाज मंडी के गेट के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद बस में बैठे लोगों में चीख-पुकार मचने लगी।
मिनी बस के पलटने और चीख पुकार की आवाज से स्थानीय लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने इस घटना के बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त मिनी बस में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर क्षतिग्रस्त मिनी बस हाईवे पर पड़े होने की वजह से यातायात भी बाधित हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त मिनी बस को हटवा कर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जहां पर एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रिपोर्टर – विष्णु कुमार।
चैनल से जुड़ने, खबरों व विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें।
मो.न. – 8279987958
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद