हापुड़:→सोमवार को जनपद हापुड़ के एसपी दीपक भूकर आदेश पर चलाया गया जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भी मिशन शक्ति अभियान फेज- तीन चला जमकर भ्रमण मिशन शक्ति टीम का गांव देहात में, लगाई गांव देहात में महिलाओं और बच्चियों के लिए चौपाल, दी उन्हें सरकार की योजनाओं के विषय में दी बारीकी से जानकारी, समझाया गया मिशन शक्ति के बारे में, लगाई गई पुरुषों के लिए भी चौपाल, समझाया गया किसानों को भी सरकार की जारी की गई योजनाओं के विषय में, चल रहा है जनपद में जमकर मिशन शक्तिकरण अभियान,फेज तीन, महिलाओं के ऊपर होने वाले अत्याचार को लेकर सरकार की जारी की गई गाइडलाइंस के विषय में महिलाओं और बच्चियों को समझाया गया, एवं किसी भी परेशानी को लेकर वह शासन प्रशासन से सरकार के जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर बता सकती हैं, जैन का नाम गुम रखा जाएगा, एवं दी जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मिशन शक्ति टीम ने ग्रामीणों को। शुभकामनाएं दी
रिपोर्ट जावेद चौधरी*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद