अगर योगी सरकार में ताज महोत्सव शिल्पग्राम के मंच पर भजन के लिए कोई जगह नहीं तो कहां होगी ? हमको कई वर्षों से सदर जैसे मंच पर भजन गवाये जाते हैं पिछले 25 वर्षों से देश विदेश में भजन गायन कर आगरा का नाम रोशन किया पर बदले में आगरा का प्रशासन क्या दे रहा है आप सभी देखिए सिर्फ इस वजह से कि मैं कभी किसी से कोई सोर्स नहीं लगाता …. और जिनकी सोर्स लगती है उन्हें बड़ा मंच भी मिलता है और ज्यादा धन भी मिलता है अगर अपनी उपलब्धि की बात करूं तो दिव्यांग होने के बाद भी देश में और विदेश में भजन गायन किया आकाशवाणी से एप्रूव्ड भी हूं भजन गायन में नेशनल और इंटरनेशनल भक्ति चैनल पर भजन प्रसारित होते हैं राजनाथ सिंह जी द्वारा ब्रज भूषण अवार्ड व कई संस्थाओं के द्वारा भजन सम्राट जैसे कई अवार्ड भी मिल चुके हैं साथ में जन कल्याण के लिए 21 अप्रैल 2020 से लगातार दोपहर 3 बजे से फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रतिदिन श्री हनुमान चालीसा के 11 पाठ कर हर किसी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं दिव्यांग होने के बाद भी दिव्यांगों की मदद के लिए संस्था भी चला रहा हूं उसके बाद भी यह सब खुद कहना पड़ रहा है क्योंकि मैं चापलूसी नहीं करना जानता….
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़