
आज विकास खण्ड *बलहा* के ग्राम प्रधानों की एक बैठक भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृपाराम वर्मा के रुपईडीहा रोड नानपारा स्थित प्रतिष्ठान पर *विजय कुमार वर्मा* ब्लॉक प्रमुख बलहा के द्वारा आयोजित की गई ,, इस बैठक के मुख्य अतिथि विधायक नानपारा राम निवास वर्मा रहे ,, जीतेंद्र प्रताप सिंह जीतू जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा तथा वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश गुप्ता , सहित , नगर मंडल नानपारा के भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण और तमाम संख्या में ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान इस बैठक में उपस्थित रहे। मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच , 8081466787 ।।

Updated Video