आजमगढ़ 14 मई 22
महिंद्रा का युवो टेक प्लस सीरीज ट्रैक्टर अपने श्रेणी में सर्वोत्तम टैक्टर माना जाता है,उक्त बातें महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर डिवीजन वाराणसी जोन के टेरिटरी मैनेजर श्री जितेंद्र तिवारी ने आज श्रेष्ठ ट्रैक्टर्स की तरफ से आयोजित तथा महिंद्रा कंपनी द्वारा 575 yuvo tech plus के लांचिंग के अवसर पर कही।
महिंद्रा ट्रैक्टर ने अपने उत्पाद को हमेशा से किसानों के बीच में लांचिंग करने की प्रथा रही है ऐसे में 575 युवो टेक प्लस ट्रैक्टर को बुढ़नपुर तहसील के कोयलसा बाजार के बगल में स्थित बाग में किसानों के बीच लांच किया लांचिंग के मौके पर सम्मानित किसान भाइयों में ट्रैक्टर के बारे में TM श्री जितेंद्र तिवारी ने बताया कि ट्रैक्टर इंडस्ट्री में 6 साल वारंटी वाला ट्रैक्टर महिंद्रा ने ही सर्वप्रथम दिया है,और डबल क्लच 15 गियर सिस्टम कैसे काम करता है उसके बारे में विधिवत पूरी जानकारी दी गई, रखरखाव से संबंधित जानकारी श्रेष्ठ ट्रेक्टर्स के प्रोपराइटर श्री श्रेष्ठ जायसवाल ने सभी आए किसानों को दी, एवं स्वागत अभिनंदन किए और किसानों को श्रेष्ठ ट्रैक्टर की तरफ से दी गई अथवा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारियों का आदान-प्रदान किए। किसानों में मुख्य रूप से मनीष कुमार यादव,अमन कुमार सिंह,हरेंद्र यादव,मुकुंद पांडे, कृषि वैज्ञानिक विजय कुमार यादव, अंबिका यादव, राम सुरेमन गुप्त, विपिन कुमार शुक्ला, दिनेश कुमार पांडे, अनुराग सिंह, व अन्य तथा संचालन श्रेष्ठ ट्रैक्टर्स के मैनेजर आदित्य नारायण वर्मा ने की।
ब्यूरो चीफ
आजमगढ़
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद