जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर मैं भारतीय किसान संगठन पूर्व जिला अध्यक्ष ईश्वर त्यागी सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने ली *भारतीय किसान यूनियन क्रांति* की सदस्यता
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर मैं भारतीय किसान संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष ईश्वर त्यागी के आवास ग्राम नगला बढ़ में एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें ईश्वर त्यागी को भारतीय किसान यूनियन क्रांति का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष हापुड़ व अनुज सिंह को मेरठ मंडल उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहम सिंह जी ने कहा देश के किसानों ने अपना हक छिनने के लिए अपनी कुर्बानी दी है मौजूदा सरकार ने आज तक किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नही दिया गया किसानों से जो वादे मौजूदा सरकार ने किए थे एमएसपी पर फसल की खरीद की जाएगी।उनको वादों को कानूनी रूप से सदन में लागू नही किया गया। आज देश का किसान इतना आहत और परेशान है और लॉकडाउन के समय में सभी व्यक्ति अपने घरों में रहे लेकिन किसान खेतो में रहा और देश का पेट पालने का कार्य करता रहा लेकिन देश के प्रधानमंत्री अपने मन की बात तो करते है लेकिन किसानों के मन की बात नहीं सुनी। साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश सरकार किसानों को ठगने का कार्य करती है इस मौके पर नव निर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष ईश्वर त्यागी ने कहा कि सिंभावली मिल किसानों का गन्ने का भुगतान नहीं कर रहा है मौजूदा सरकार द्वारा जो वादे प्रदेश की जनता से किए गए थे 15 दिनों में गन्ने का भुगतान समय से पूरा कर दिया जाएगा लेकिन आज तक सरकार अपने किसी भी वादे पर खरी नहीं उतरी है मौजूदा सरकार ने जनता के हित में अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है ना तो युवाओं के लिए कोई रोजगार दिया गया है ना ही किसानों के लिए बिजली के बिलों को आधा किया है आए दिन बिजली की कटौती होना जिससे किसान की फसलों का नुकसान हो रहा है अगर किसान की फसलों के लिए बिजली कटौती की गए तो इसके लिए जल्द ही भारतीय किसान यूनियन क्रांति एक्शन गढ़ का घेराव करके आन्दोलन करेगा इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव सुंदर सिकंदरपुर, प्रदेश अध्यक्ष परविंदर यादव, प्रदेश संगठन मंत्री सोनू सिंह, संदीप चौधरी, आदेश यादव ,अनमोल त्यागी, रोहित सिंह ,नदीम खा, शोएब चौधरी, निर्देश यादव, मुकेश त्यागी हेम कुमार ,वीरेंद्र ,तेजवीर त्यागी ,सफिया कुंवरपाल, सादाब चौधरी, विनय, रागिब, खजान प्रधान, इंदरजीत, धारा भाई, नरेंद्र चौहान, मैन पाल यादव,शादाब , राजन ठाकुर, मीडिया प्रभारी नादिर चौधरी
मनोज प्रधान जी, पूछी रघुनाथपुर सैकड़ों लोग मौजूद रहे*।
*रिपोर्ट जावेद चौधरी*
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद