*आगरा में दिनदहाड़े डबल मर्डर से फैली सनसनी*
*विवाहिता व उसके प्रेमी का गला काट कर हत्या*
*आगरा* आगरा में शुक्रवार को दिनदहाड़े डबल मर्डर से सनसनी फैली गई। रिश्ते के भाई की पत्नी से मिलने आये प्रेमी को परिवार के लोगों ने पकड़ लाठी-डंडों से पीटा फिर धारदार हथियार से गला काट कर विवाहिता व प्रेमी की हत्या कर मार डाला। शुक्रवार को सनसनीखेज घटना के तहत विवाहिता और उसके प्रेमी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सुशील नगर स्थित ब्रह्मपुरी कालोनी में विवाहिता से मिलने आए प्रेमी को विवाहिता के ससुरालिजनो ने पकड़ लिया। व दोनों प्रेमी प्रेमिका को गली में दौडा़कर लाठी डंडों से पीट जमीन पर गिरा बांक से दोनो के गले काट हत्या कर दी। सनसनीखेज बारदात के बाद आरोपिताें ने खुद थाने पहुंचकर दोनों की हत्या की जानकारी दी तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के सुनते ही होश उड़ गए। पता चलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को विवाहिता का शव घर के दरवाजे और प्रेमी की लाश गली में पड़ी मिली। दिनदहाड़े हुए दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही एडीजी राजीव कृष्ण, एसएसपी सुधीर कुमार और एसपी सिटी विकास कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस के अनुसार मृतक प्रेमी शिवम सिसयौदिया पुत्र हरवीर सिंह सिसौदिया निवासी अछनेरा के मोहल्ला नया बांस उम्र 22 वर्षीय वर्तमान में वह सुशील नगर की ब्रह्मपुरी कालोनी में रहता था। इसी कालोनी में पीछे ही शिवम के दूर का रिश्तेदार गौरव भी रहता है। गौरव की शादी सैंया के खेड़िया निवासी पूजा से सात वर्ष पूर्व हुई थी। दूर क रिश्तेदारी के चलते शिवम सिसौदिया का गौरव के घर पर आना-जाना हो गया। इसी दौरान शिवम और पूजा के बीच घनिष्ठ सम्बन्ध हो गए। कुछ ही दिनों में शिवम और पूजा के संबंधों का पता गौरव व परिवार के लोगों को हो गया। उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बावजूद शिवम और पूजा ने मिलना-जुलना बंद नहीं किया।
पुलिस के अनुसार शिवम शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे पूजा से मिलने उसके घर पर आया था। तभी गौरव व परिवार के लोगों ने दोनों को साथ देख लिया। तभी गुस्से में उन्होंने पूजा और शिवम को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। पूजा और शिवम ने जान बचाकर भागने का प्रयास किया। परिवार के लोगों ने पूजा को दरवाजे की चौखट के पास गिरा लिया, शिवम को गली में घेरकर गिराने के बाद डंडों से पीट मरणासन्न करने के बाद परिवार के लोगाें ने दिनदहाड़े बांक से उनका गला काट दिया। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।दोनों की हत्या करने के बाद परिवार के लोग थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को विवाहिता और उसके प्रेमी की हत्या की जानकारी दी तो पुलिसकर्मियों में अफरातफरी मच गई। दोहरे हत्याकांड की जानकारी होने पर एडीजी राजीव कृष्ण, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी विकास कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हत्याकांड में पूजा के पति, ससुर और देवर को हिरासत में ले लिया है।
*हमलावरों के तेवर देख बस्ती के लाेगों का साहस उन्हें बचाने का नहीं हुआ।*
जानकारी के अनुसार दोनों की पिटाई करते वक्त हमलावरों के तेवर देख बस्ती के लाेगों का साहस उन्हें बचाने का नहीं हुआ। सभी ने अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। हमलावरों के तेवर देख बस्ती के लाेगों का साहस उन्हें बचाने का नहीं हुआ।
*सुधीर कुमार सिंह एसएसपी*
विवाहिता और उसके प्रेमी की हत्या के मामले में आरोपित मृतका के पति गौरव, ससुर मदन सिसौदिया और देवर को हिरासत में ले लिया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़