सरदहा के व्यापारी की बनारस में हुई लूट, लुटेरों को गिरफ्तार करने की मांग

आजमगढ़ 7 मई 2022
आजमगढ़ के सरदहा निवासी किराना व्यापारी रामजनम बरनवाल की कल सुबह विशेश्वरगंज किराना मंडी में दुकान का सामान खरीदने के लिए गए थे और लूट का शिकार हो गए।बताया जा रहा है कि चौकाघाट से वो ऑटो में बैठ कर मैदागिन की ओर जा रहे थे, इसी दौरान ऑटो में पिछली सीट पर उनके साथ दो अन्य व्यक्ति भी बैठे और दोनों कबीरचौरा अस्पताल के पास ऑटो से उतर गए। कुछ दूर जाने पर जब रामजनम ने अपना बैग चेक किया तो उसमें रखा पांच लाख नकद गायब था। जानकारी होते ही रामजनम को समझते देर नहीं लगी कि उनके साथ लूट हो गया और शोर मचाने लगे तथा घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी,कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों लुटेरे सहित ऑटो चालक समेत फरार हो चुके थे। पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू की,फुटेज कबीरचौरा क्षेत्र के साथ ही चौकाघाट के भी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।पुलिस ने दावा किया है कि टप्पेबाज जल्द ही गिरफ्त में होंगे और उनसे पूरा पैसा बरामद किया जाएगा। पुलिस की पूछताछ में रामजनम बरनवाल ने बताया कि दुकान की खरीदारी करने के लिए वह विशेश्वरगंज किराना मंडी आया है, माना जा रहा है कि लुटेरे पहले से ही उस एरिया में घात लगाए रहते है क्योंकि पूर्वांचल का सबसे बड़ा किराना मंडी है और व्यापारियों का आना जाना बराबर लगा रहता है ऐसे में रामजनम के भी ऊपर नजर बनाए हुए थे। कबीरचौरा के पास रामजनम के बैग से पैसा निकाल कर ऑटो से उतर गए। पुलिस के मुताबिक फुटेज खंगाली जा रही है। उक्त घटना सोशल मीडिया से आजमगढ़ पहुंची तो, सूचना मिलते ही भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जनपद आजमगढ़ के संयोजक तथा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल आजमगढ़ के महामंत्री दुर्गा प्रसाद गुप्त एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल बिलरियागंज के संरक्षक आदित्य नारायण वर्मा, अध्यक्ष अमित गुप्ता, अंबिका प्रजापति मंत्री,विनय मधेसिया उपाध्यक्ष,हरीशचंद्र वर्मा व अन्य की टीम सरदहा उनके पैतृक आवास (दुकान) पर पहुंचकर उन्हें ढाढस बंधाया और प्रदेश नेतृत्व को इसकी जानकारी दी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने तुरंत वाराणसी के जिला अध्यक्ष को बात कर जानकारी दी ताकि तुरंत प्रशासनिक कार्यवाही हो सके। और भविष्य में ऐसी घटना ना हो इस पर विचार किया गया। योगीराज में ऐसी घटना को अंजाम दिया जाए ऐसी कभी कल्पना नहीं की जा सकती थी। व्यापारीयो ने मांग किया है कि उपरोक्त लुटेरे तुरंत गिरफ्तार हो और रुपया बरामद किया जाए।

रिपोर्टर
आदित्य नारायण वर्मा

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    दबंगों का कानपुर में इकबाल बुलंद, दबंगई रवैया पुलिस के लिए चुनौती, 

    दबंगों का कानपुर में इकबाल बुलंद, दबंगई रवैया पुलिस के लिए चुनौती, रावतपुर थाने की पुलिस एनसीआर लिखने के बाद हो जाती है मौन, दबंगों का है क्षेत्र में खौफ…

    रुनकता के व्यापारी मोहल्ले में दो पक्षों के बीच पथराव, सरकारी स्कूल भी चपेट में आया..

        रुनकता के व्यापारी मोहल्ले में दो पक्षों के बीच पथराव, सरकारी स्कूल भी चपेट में आया   Follow us on →      Updated Video Subscribe to my…

    Leave a Reply