जनपद अमरोहा के तहसील हसनपुर क्षेत्र के कस्बा उझारी में महफिल ए मुशायरा का किया गया आयोजन
यह सब मेरी मां की दुआओं का असर है
इदराक फाउंडेशन की जानिब से
किया गया महफिले मुशायरे का आयोजन
संवाददाता उझारी: नगर पंचायत उझारी में महफिल ए मुशायरा का किया गया आयोजन कार्यक्रम की शमा रोशन समाजसेवी अथर एहसान ने की कार्यक्रम का संचालन शकील
मुशायरे का आगाज फरीद आलम कादरी ने नाते ए पाक से किया
शकील सिकंदराबादी ने पढ़ा
ए मौत अभी रुक जा बाद में आना
हम मां के अभी पैर दबाने में लगी है
फरीद आलम कादरी ने पढ़ा
कदम कदम पर संभल रहे हैं।
नई ज़मीनो पर चल रहे हैं।,
अल्तमस मेरठी ने पढ़ा
मुश्किल भी मेरे हक में जो आसान सफर है।
ये सब तो मेरी मां की दुआ का असर है।
कादिर किठौरवी ने पढ़
गए जमाने निगाहों में जगमगाते हैं
तेरे ख्यालों में जिस वक्त डूब जाते हैं हैं।
आकिब साद हापुड़ी ने पढ़ा
उसकी एक बार नज़र पढ़ने पर मगरूर न बन।
लोग बाजार में कितने की तरफ देखते है
जुनेद रिफत उझारवी ने पढ़ा
नजर अंदाज़ कर देते हैं जिन्के झूठ को भी हम।
हमारी क्यों उन्हें सच बात भी तकलीफ देती है
इस मौके पर शकील सिकंदराबादी, एडवोकेट हाफिज जी आस मोहम्मद नदीम जुनेद रिफत,साकिब मेरठी, बिलाल देवबंदी, आतिफ सहारनपुरी, आदि मौजूद है
रिपोर्ट जावेद चौधरी
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद