वैष्णो सेवा समिति की संस्थापक (अध्यक्ष) बबिता गोयल एवं महिला टीम के द्वारा सावन के इस महीने में हरियाली तीज के अवसर पर सुंदर मनमोहक कार्यक्रमआयोजित दिनांक 26/7/ 2022 को कमला नगर सेलिब्रेशन होटल में किया गया जिसमें हमारी मुख्य अतिथि समाजसेवी शीतल अग्रवाल जी, एवं क्षत्रिय स्वर्ण समाज की प्रदेश अध्यक्ष ललितेश वर्मा जी रही
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं संस्था के संस्थापक बबीता गोयल एवं महिला टीम द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया सभी बहने हरे हरे परिधान में आई और उन्होंने डांडिया, तंबोला ,कुछ आकर्षक गेम, डांस , हरियाली तीज क्वीन चुनी गई हरियाली तीज क्वीन का प्रथम खिताब राखी अग्रवाल जी ताज पहनाकर गिफ्टो के साथ सम्मानित किया गया
हरियाली तीज क्वीन का द्वितीय खिताब सुधा वर्मा को सम्मानित किया गया तीज क्वीन का तृतीय पुरस्कार गुंजन मित्तल को दिया गया कुछ बहनों ने आकर्षक गेमों में खिताब जीता
पदाधिकारियों :- लवी गोयल, निधि अग्रवाल, मीना गर्ग,शिल्पी गर्ग ,गुंजन मित्तल,भूमि ,आभा गौतम ,संदेश अग्रवाल ,पूजा सिंह, ममता अग्रवाल, खुशी गर्ग, रजनी बत्रा ,श्वेता शर्मा ,शिल्पी अग्रवाल ,रेनू अग्रवाल, रितु अग्रवाल, रचना ,अनीता शैलजा शैलजा गोयल ,श्रुति अग्रवाल ,सुनीता वर्मा ,रेखा सिंह ,प्रियंका बर्मा ,नीतू अग्रवाल, रजनी अग्रवाल ,रूपाली बंसल,चीना खेतरपाल, प्रिया, सुचेता अपूर्वा वर्मा, दीपा वर्मा साधना वर्मा सुधा वर्मा कृष्णा, संगीता गुंजन वर्मा सीमा वर्मा, अनुराधा वर्मा, रंजना वर्मा,
आदि सभी पदाधिकारी शामिल रहे
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़