आजमगढ़ 29 अगस्त 22 कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की स्मृति में उनकी गांव नत्थूपुर, अंजान शहीद स्थित शहीद पार्क में 30 अगस्त यानी मंगलवार को उनकी याद में शहीद मेला लगेगा, इसके अलावा शहीद मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही साथ शहीद परिवारों का भी मुख्य अतिथि वीर नायक दीपचंद जी कारगिल योद्धा द्वारा सम्मानित किया जाएगा।शहीद मेला में भोजपुरी गायिका शिल्पी राज,और भोजपुरी गायक विजय चौहान के अलावा अन्य कलाकार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे, कार्यक्रम के संयोजक राजनाथ यादव व प्रतापी देवी तथा कारगिल शहीद रामसमुझ यादव के भाई प्रमोद यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह 8:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी, कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद भाई राम समुझ यादव की स्मृति में शहीद मेला का कार्यक्रम होगा, जिसके मुख्य अतिथि वीर नायक दीपचंद जी कारगिल युद्ध जो कारगिल युद्ध में अपना एक हाथ और दोनों पैर गंवाने वाले वीर सपूत मुख्य अतिथि होंगे, प्रमोद यादव ने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा जनपद के आसपास के जनपदों के शहीद परिवारों का सम्मान भी किया जाएगा । इसके अलावा इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें भोजपुरी गायिका शिल्पी राज के अलावा भोजपुरी गायक विजय चौहान आदि कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे । बता दें कि कारगिल युद्ध में शहीद रामसमुझ यादव की स्मृति में 22 वर्षों से लगातार उनके गांव स्थित शहीद पार्क में शहीद मेले का आयोजन होता है, जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित होकर कारगिल शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेले में हजारों लोग शामिल होते है उपरोक्त शहीद मेला में भारत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हो चुकी है।
रिपोर्टर
आदित्य नारायण वर्मा
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद