31 अगस्त 2022 कर्मयोगी एन्क्लेव कॉलोनी स्थित करमेश्वर मंदिर पर प्रथम गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।जिसमे श्री गणेश जी की भव्य रथ यात्रा कर्मयोगी फाउंटेन से होते हुए करमेश्वर मंदिर पर संपन्न हुई। आस पास के क्षेत्र मीनाक्षी पुरम, यमनोत्री, मैनका पैलेस, आदि से सभी लोग भड़ चढ़कर शामिल हुए। अंत में मंदिर पर श्री गणेश जी की महा आरती एवं भव्य प्रशाद वितरण का सभी ने आनंद लिया।इस भव्य आयोजन में पवन बंसल, संजय गुप्ता, हरेश अग्रवाल, गोविंद शर्मा, अंकित बंसल, दर्शन थवानी, विजय अग्रवाल,सुभाष वर्मा, विजय रोहतगी, वी. एस. शर्मा, अरविन्द बंसल,मदन अग्रवाल , यश्पल् गोगिया, रवि अग्रवाल,ज्ञान चंद, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट प्रेम चौहान TN NEWS 24 आगरा
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़