गुजरात विधानसभा इलेक्शन को देखते हुए हर पार्टियों में गहमागहमी मची हुई है इसी जमा करने के तहत सूरत शहर के 84 विधानसभा में भी काफी लोग उम्मीदवारी करने का मन बना रखे हैं और अपनी अपनी पकड़ अपने-अपने काम लोगों का विश्वास कैसे हासिल करके टिकट लिया जाए यह देखने की बात है इसी अंतर्गत आज 84 विधानसभा युवा कांग्रेस के महामंत्री श्री प्रिंस राम सुरेश पांडे जी ने अपनी दावेदारी पेश की गौरतलब है कि प्रिंस पांडे 23 साल की ही उम्र में सरपंच का चुनाव जीत चुके हैं और पांडे जी वर्तमान समय में सरपंच भी है अपनी सोसाइटी के और युवक कांग्रेस के महामंत्री भी हैं इसके अतिरिक्त 84 विधानसभा के लिए असंगठित कामगार कांग्रेस महामंत्री और कांग्रेस सोशल मीडिया डिपार्टमेंट सूरत शहर के प्रमुख की भी जवाबदारी निभा रहे हैं पांडे जी ने पार्टी में काफी दिनों से निष्ठा पूर्वक काम करते आए हुए हैं और पार्टी से अपने विस्तार के महत्वपूर्ण दावेदारी रखते इनकी दावेदारी को देखते हुए विस्तार की जनता में हर्ष का माहौल छाया हुआ टी एन न्यूज़ २४ आवाज़ जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 98798 डबल 5419
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद