
आजमगढ़ 17 सितंबर 22
आज दिन शनिवार,को स्थानीय अकांक्षा फिलिंग स्टेशन (रामायण पेट्रोल पम्प) के निकट स्थित आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र, आजमगढ़, में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन एवं कौशल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि आजमगढ़ के माननीय सांसद, श्री दिनेश लाल यादव, ने केन्द्र के सफल प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर शुभकामनाएँ प्रदान की। इस समारोह की अध्यक्षता आइसेक्ट मुख्यालय-भोपाल, से पधारे नेशनल हेड, पीएमकेके (कौशल विकास), श्री सौरभ पाण्डेय जी ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि आजमगढ़ संगीत घराने से सम्बद्ध श्री अजय मिश्रा जी थे। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना PMKVY के विगत चरण के समापन पर आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में सांसद महोदय ने परियोजना की सफलता पर पीएमकेके आजमगढ़ के प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र के निचले तबके के प्रशिक्षणार्थियों को मिलने वाली कौशल से सम्बन्धित सुविधाओं का जिक्र किया। जिसमें उन्होंने रोजगारोन्मुखी युवाओं को प्रशिक्षण केन्द्र में अधिक से अधिक पंजीकृत होने का आह्वान किया। इसके आगे, श्री सौरभ पाण्डेय ने आइसेक्ट पीएमकेके आजमगढ़ में उपलब्ध जॉब रोल के बारे में तथा परियोजना के अगले चरण के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षणार्थियों को इंडस्ट्री के साथ सम्बद्ध होने के बाद प्रशिक्षित किया जायेगा, जिससे उनके लिए रोजगार को सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर 60 सफल प्रशिक्षणार्थियों को सांसद महोदय के करकमलों से सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन केन्द्र की सेन्टर हेड सुश्री प्रिन्सी राय सिंह ने किया और निवर्तमान सेन्टर हेड, श्री मुनीर रजा, ने आभार प्रकट किया।
इस विशिष्ट अवसर पर केन्द्र के प्रशिक्षणार्थियों के मध्य रंगोली का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसे सांसद महोदय द्वारा सफल समूह को पुरस्कृत किया गया। कौशल दीक्षांत समारोह के आयोजन पर समस्त स्टाफ के साथ-साथ सांसद के प्रतिनिधि व अभिनेता संतोष श्रीवास्तव, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री दुर्गा प्रसाद गुप्त,सह संयोजक आदित्य नारायण वर्मा तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर
आदित्य नारायण वर्मा
ब्यूरो चीफ





Updated Video