- *पुलिस में गजब का उत्साह, रक्तदान की लगी होड़*
आओ किसी की जान बचाएं, खून का रिश्ता बनाएं का नारा लगाकर सुन्दर सिंह के नेतृत्व में जनपद आगरा के पुलिसकर्मी रक्तदान के लिए आतुर हैं।
किसी भी असहाय, गरीब, मजदूर, बीमार, बेसहारा को अगर रक्त की जरूरत पड़ती है तो अब उसे इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है जिले के पुलिसकर्मी निस्वार्थ भाव से सभी की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। आज काo सुनील गौतम डायल 112 को अचानक सूचना मिली
कि मरीज आलोक शर्मा जो उपाध्याय हॉस्पिटल राजपुर चुंगी आगरा में भर्ती थे जिनकी प्लेटलेट मात्र 10000 रह गयी थीं परिजन काफी परेशान थे लेकिन प्लेटों की व्यवस्था नही हो पा रही थी जब यह केस पुलिस मित्र रक्तदान समूह में आया तो आरक्षी सुनील गौतम द्वारा समर्पण ब्लड बैंक पहुँचकर तत्काल रक्तदान किया सुनील गौतम का यह 10 वां डोनेशन था ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद