चेहरे पर मायूसी, घरों को रोशन करने की आस
बना कर दिये मिट्टी के, जरा सी आस पाली है
मेरी मेहनत खरीदो यारों, मेरे घर भी दीवाली है।
ऑनलाइन नही फुटपाट पर कोई कर रहा है आपका इंतजार
#diwali
इस बार दीपावली पर आपको दे दियो के साथ केक दिया फुटपाथ वाले के लिए भी सोच कर रखें ।
चेहरे पर मायूसी और आप के आवागमन पर हर्षोल्लास के साथ करता है फुटपाथ पर बैठकर आपका इंतजार ।
ऑनलाइन शॉपिंग या बड़े बड़े उद्योगपतियों के बड़े बड़े प्रतिष्ठानों पर जाकर आप सिर्फ उसके एक ग्राहक है लेकिन जब आप किसी फुटपाथ पर बैठे हुए व्यक्ति से सामान खरीदते हैं तो वह आपका दिल से स्वागत और भगवान का शुक्रिया अदा करता है ।
फुटपाथ पर बैठा हुआ गरीब आपका इंतजार करता है और दुआ करता है कि मेरे पास इसी तरह गिरहा खाते रहे आप की खरीददारी ।
ब्रांडों की तरफ नहीं भागे अपना खुद का ब्रांड बनाएं कि आपके सहयोग से हम किसी गरीब फुटपाथ पर बैठे हुए उस परिवार के मुखिया की मदद कर रहे हैं जिसके पीछे उसका परिवार और उसके घर की खुशियां तीज त्यौहार है ।
आप उस फुटपाथ पर बेचने वाले विक्रेता के लिए ग्राहक नहीं भगवान का स्वरूप और खुशियों का चिराग है बड़ी-बड़ी मल्टीकंपलेक्स मार्केट में फंसे हुए बाजार और बड़े-बड़े ऑनलाइन शॉपिंग मॉल में आपकी कोई गिनती नहीं लेकिन आपके आस-पास फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले सामान बेचने वाले लोगों के लिए आपकी बहुत बड़ी अहमियत है और वह आपकी अहमियत सामान लेते बस और सामान लेने के बाद भी सब रखते हैं ।
हम किसी मल्टीकंपलेक्स या ऑनलाइन शॉपिंग मार्केटिंग का एतराज नहीं कर रहे लेकिन हम यह भी कह रहे हैं कि किसी गरीब का भी घर दीपावली के दिनों से जगमग आ जाए तो कोई गुनाह नहीं ।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़