
प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को उच्चतम स्तर पहुंचाने के उद्देश्य से कायाकल्प अवार्ड योजना पिछले कुछ वर्षों से चलाई जा रही है ।इसके तहत प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्रों जिला अस्पतालों आदि का निरीक्षण वहां मिलने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता अस्पताल की साफ सफाई तथा अस्पताल के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की कार्यकुशलता आदि के आधार पर किया जाता है इसी क्रम में आज पिछले दो बार से कायाकल्प अवार्ड विजेता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के लिए आई टीम में डॉ उत्कर्ष प्रजापति डिविजनल क्वालिटी एश्योरेंस सहारनपुर तथा डॉ रवीश कुमार सिंह डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी कंसलटेंट फिरोजाबाद द्वारा निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान अस्पताल के स्टाफ से लगातार प्रश्न पूछे जाते रहे इस दौरान टीम मिलने वाले जवाबों से संतुष्ट की दिखी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजीव वर्मा ने बताया के स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ कायाकल्प अवार्ड के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त है तथा सभी का मनोबल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुकेश गुप्ता ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुलदीप भारद्वाज आदि उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार मार्गदर्शन तथा निर्देशन देकर बढ़ाया जाता रहा है। अतः समस्त स्टाफ का मानना है कि इस बार पिछली बार से भी बेहतर परिणाम कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत मिलेगा ।इस अवसर पर अधीक्षक डॉ संजीव वर्मा डॉ अनुज गांधी डॉ विपिन कुमार डॉक्टर सुलेखा चौधरी डॉ स्मिता पाठक ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अंशुल पचौरी परवेज आलम ब्लॉक टीकाकरण इंचार्ज अमितांशु नारायण सूरज कुमार, दीपक संजय उपाध्याय प्रीति अनीता अंजना दीपक कौशलेश नवनीत सुनील पुष्पा आदि का विशेष सहयोग रहा ।





Updated Video