
एसएन मेडिकल कॉलेज में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग I.U.I. लैब का उद्घाटन
आगरा:– एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में *आई.यू.आई. लैब* का उद्घाटन प्रधानाचार्य आचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता द्वारा किया गया ।
आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ सरोज सिंह ने बताया कि हर निसंतान दंपतियों के लिए अत्यधिक उपयोगी है ।
आईयूआई, अनएक्पलैंड बांझपन, बच्चेदानी के मुख से संबंधित सर्वाइकल फैक्टर केसेस एवं वीर्य असामान्यताएं व स्खलन दोष के मरीजों में लाभदायक है । यह तकनीकी आईवीएफ का प्रथम स्थान है इस लैब की प्रभारी आचार्य डॉ अनु पाठक एवं सह प्रभारी सह आचार्य डॉ शिखा हैं।
विक्रम डॉक्टर रिचा सिंह डॉक्टर शिखा सिंह डॉक्टर सीपी भारद्वाज डॉ गौरव सिंह डॉ अखिल प्रताप एवं हिस्ट्री एवं प्रसूति विभाग के समक्ष संकाय सदस्य उपस्थित रहे ।
इस प्रक्रिया में प्रयोगशाला में वीर्य से अच्छे संस्कारों को अलग किया जाता है तत्पश्चात ही सीमित हो महिला के गर्भाशय में रखा जाता है जिससे निषेचन की संभावनाएं बढ़ जाती हैं ।
वर्तमान समय में इनफर्टिलिटी एवं बांझपन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ।
अस्वस्थ खान पीन, निष्क्रिय जीवनशैली, शराब एवं सेकंड का सेवन एवं औपचारिक जीवन में उत्पन्न तनाव पुरुष एवं महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बुरी तरह से प्रभावित करता है ।
रिपोर्ट प्रेम चौहान TN NEWS 24 आगरा





Updated Video