- *जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (रजि) के मंडल संयोजक आगरा मंडल ने आगरा जनपद के पत्रकार बंधुओं की एक मीटिंग आयोजित की*
आज जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के बैनर तले मंडल संयोजक आगरा मंडल द्वारा आगरा जनपद के पत्रकार साथियों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया पलक रिसोर्ट नगला केसरी एत्मादपुर आगरा में और पत्रकारों को समाचार संकलन में आने वाली कठिनाइयों तथा पत्रकारों व उनके परिवार की सुरक्षा पर गंभीरता से चर्चा की गई तथा समस्त कार्यक्रम में सभी आगरा जनपद के पत्रकार साथियों ने पत्रकारों के हितों से संबंधित अपने अपने विचार प्रस्तुत किए तथा अवगत कराया की पत्रकारों को जिले में किस प्रकार की कठिनाइयां समाचार संकलन में हो रही है और प्रशासन एवं पुलिस का पत्रकारों के प्रति कैसा रवैया है पत्रकार प्रेम चौहान ने पत्रकारों के द्वारा जो भी कार्य पत्रकारिता को धूमिल करने की दिशा में किए जाते हैं उन पर अपनी चिंता व्यक्त की इसी क्रम में आगरा के अन्य पत्रकार बंधुओं ने प्रेम चौहान से समर्थित अपने विचार रखें तथा मंडल संयोजक अजय कुमार त्रिपाठी ने आगरा पत्रकार बंधुओं को जनरलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से आश्वस्त किया की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर पत्रकार बंधुओं को समाचार संकलन में एवं सुरक्षा संबंधी राहत दिलाए जाने की दिशा में कार्य किया जाएगा पत्रकार संदीप चतुर्वेदी ने कहा की यह बड़ी चिंता का विषय है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को शासन-प्रशासन द्वारा कमजोर करने की मंशा से कार्य किया जा रहा है पत्रकार यशपाल गौतम ने भी पत्रकारों की स्थिति पर अपनी चिंता जताई पत्रकारों की इन बढ़ती समस्याओ के लिए जल्द ही जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया पत्रकारों के पक्ष को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का काम करेगी यह मीटिंग नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के मंडल संयोजक आगरा मंडल की अध्यक्षता में जनपद आगरा में संपन्न हुई कार्यक्रम का संचालन यशपाल गौतम पत्रकार ने किया इस मीटिंग में राकेश यादव पत्रकार.. प्रेम चौहान पत्रकार.. शिवम कुमार पत्रकार ..संदीप चतुर्वेदी पत्रकार.. सौरभ कुमार पत्रकार ..हरीश कुमार पत्रकार ..जितेंद्र कुमार पत्रकार.. विष्णु राठौर पत्रकार.. धर्मवीर पत्रकार.. मुलायम सिंह पत्रकार.. शशिकांत गुप्ता.. कान्हा बघेल पत्रकार.. प्रिंस कुमार पत्रकार.. मुख्य रूप से मौजूद रहे
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़