
संपूर्ण समाधान दिवस पर किसानों की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन तथा सौंपा ज्ञापन .. किसानों की लंबित समस्याओं का समाधान ना होने एवं विद्युत विभाग द्वारा किसानों के सिंचाई के ट्यूबवेलो पर लगाये जा रहे विद्युत मीटरों के विरोध में एवं पीड़ितों के मकान पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जे को हटवाने के लिए सिस्टम सुधार संगठन ने सम्मानित किसानों व पीड़ितों के साथ धरना प्रदर्शन किया तथा तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा तथा ज्ञापन के माध्यम से स्पष्ट रूप से कहा गया कि ज्ञापन के माध्यम से जो भी प्रशासन को समस्याएं अवगत कराई गई है किसानों की पीड़ितों की यदि उनका समाधान 26 दिसंबर तक नहीं किया गया तो 27 दिसंबर को कमिश्नरी आगरा का घेराव किया जाएगा , जिसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन एत्मादपुर की होगी । आपको बता दें कि संगठन द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस पर चार प्रमुख समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया 1. रोमसंस कंपनी द्वारा अवैध रूप से सिंचाई की गूल पर दीवार लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए। संगठन द्वारा 4 सालों से किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए लड़ाई को लड़ा जा रहा है लेकिन प्रशासन बार-बार संगठन तथा किसानों को गुमराह करता है और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ और सिर्फ आश्वासन देता है जबकि इसके उलट में कंपनी लगातार अतिक्रमण के रकवे को बढ़ा रही है, दूसरी प्रमुख समस्या तहसील एत्मादपुर क्षेत्र स्थित किसानों की सिंचाई की गूलों पर किए गए अतिक्रमणो को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए जिससे कि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए जल मिल सके तथा उनके खेतों पर सिंचाई के लिए सुगमता से पानी पहुंच सके, तीसरी प्रमुख समस्या किसानों के सिंचाई के ट्यूबेलो पर विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे विद्युत मीटरो को रोका जाए क्योंकि एक तरफ सरकार कहती है कि किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली मिलेगी तो वही इसके उलट विद्युत विभाग किसानों के सिंचाई के ट्यूबेल पर विद्युत मीटर लगा रहा है जब किसान विद्युत मीटर अपने ट्यूबेलो पर नहीं लगने देने का विरोध करते हैं तो विद्युत विभाग उनके विद्युत कनेक्शन काट देने की धमकी देता हैं, चौथी प्रमुख समस्या नाव की सराय तथा चावली में पीड़ितों के मकान पर अवैध रूप से पीड़ितों के मकान पर जबरन तरीके से दबंगों द्वारा कब्जा कर लिये गए है, किए गए कब्जे को हटवाने के लिए पीड़ितों एवं संगठन द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय एत्मादपुर को कई बार लिखित शिकायत पत्र दिए गए लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है नाऊ की सराय की पीड़ित मीना के मकान पर दबंगों लोगों द्वारा गुंडागर्दी के बल पर कब्जा कर लिया गया है तथा पीड़िता का सामान जबरन घर से बाहर फेंक दिया गया है पीड़िता 2 माह से सड़क पर रहने को मजबूर है अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर तथा दर-दर अधिकारियों के दर पर भटक रही है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी मदद नहीं की जा रही है पीड़िता द्वारा जब इसकी शिकायत थाना खंदोली में की गई तो थाना पुलिस द्वारा कह दिया गया कि यह सिविल से संबंधित मामला है आप तहसील जाइए जब पीड़िता संगठन के माध्यम से उपजिलाधिकारी महोदय के समक्ष शिकायत पत्र देती है तो उपजिलाधिकारी महोदय दिए गए प्रार्थना पत्र पर जांच करवाते हैं और जांच के उपरांत कार्यवाही के लिए थाना पुलिस को पत्र लिखते हैं लेकिन थाना पुलिस द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय के पत्र पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है बल्कि इसके उलट प्रार्थीया को धमकाया जाता है प्रशासन के इसी रवैए के चलते आज सिस्टम सुधार संगठन द्वारा तहसील मुख्यालय एत्मादपुर पर प्रदर्शन किया गया तथा कहा गया कि यदि संगठन द्वारा जो भी मांगे ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन के समक्ष रखी गई हैं उनका समाधान नहीं हुआ तो बड़े स्तर पर बड़ा प्रदर्शन कमिश्नरी आगरा पर होगा जिम्मेदार थाना व तहसील प्रशासन होगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बीके सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर, जिला संरक्षक चरण सिंह नेताजी, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष टिंकू पुंडीर, जिला उपाध्यक्ष पवनकांत रावत, जिला महासचिव गिर्राज सिंह नौहवार, नगर अध्यक्ष कन्हैया सोलंकी, पूर्व प्रधान सोनू सिकरवार, गोरे पंडित, देवेंद्र सिंह सविता, नरेश यादव, मुकेश यादव, महिपाल सिंह यादव, नरेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, पवन कुमार, रविंद्र पचौरी, रविंद्र कुमार, फूल सिंह, कलुआ काका, राजीव सिंह, चंद्र प्रकाश, चंद्रभान सिंह, होरीलाल कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार, राजबहादुर, मीना देवी,कंचन देवी, नगीना, अनीशा, प्रेमवती, कविता, साबिर अली, शकील मोहम्मद, इरफान खान, रामू सिंह, भोला चौहान आदि समस्त सम्मानित किसान सरदारी तथा पीड़ित उपस्थित रहे ।





Updated Video