।। कोसी कलां।।
जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम।
कोसी कलां के समीपवर्ती गांव हुलवाना में जिला कबड्डी संघ मथुरा के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में जिला स्तरीय बालक कबड्डी संघ का आयोजन किया गया। जिसमे प्रदेश तथा आसपास के शहरों की लगभग एक दर्जन टीमों ने भाग लिया।
आए हुए सभी अतिथिगणों का पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया। उसके बाद आए हुए सभी खिलाड़ियों से परिचय कराते हुए खेल का शुभारंभ किया। कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीत को लेकर जोर शोर से अपने दमखम दिखाए। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से ही लोगों में आपसी प्रेम, सद्भाव और टीम भावना का संचार होता है।
खेल से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेल प्रतियोगिता भी रचनात्मक कायोर् को आगे बढ़ाने का माध्यम हैं। स्पर्धा में भाग ले रहे सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने ग्राम और क्षेत्र का नाम रौशन करते हुए अपनी प्रतिभा का परचम प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक गौरवान्वित करें। उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है।
आज कल कम ही लोग यह खेल खेलते है। अनूप चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। संसाधनों के अभाव के बाद भी कई खिलाड़ियों ने अपने खेल से अच्छा प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम राजस्तरीय टीम के लिए चयनित होगी। जिसको सहारनपुर में होने वाली राजस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाया जायेगा।
उसमें सलेक्ट होने के बाद यह तीन भारतीय स्तरीय कबड्डी में चयनित हो जायेगी। इस कार्यक्रम को देखने के लिए आस पास के सैकड़ों की संख्या लोग एकत्रित रहे।
रिपोर्टर – विष्णु कुमार।
चैनल से जुड़ने, खबरों व विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें।
मो.न. – 8279987958
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद