
वार्ड 55 के पार्षद प्रत्याशी गजेंद्र वर्मा को स्थानीय लोगो का मिल रहा है भरपूर प्यार,बड़े अंतराल के साथ जीत होने का किया दावा।।
आगरा के वार्ड 55 के पार्षद प्रत्याशी गजेंद्र वर्मा को स्थानीय लोगो का समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है इसके साथ ही गजेंद्र वर्मा अपने क्षेत्र की समस्या को दूर करने प्रयास करना शुरूकर दिया है ऐसा नही की पार्षद के चुनाव के समय ही लोगो के बीच आये हो काफी समय से बिना पद पर रहकर भी स्थानीय लोगो के हर सुख दुःख में साथ रहे हैं बीजेपी में कार्यकर्ताओं के रूप में काफी लंबे समय से सेवाय देने में सहयोग किया है गजेंद्र वर्मा का कहना है कि जनता का आशीर्वाद व सहयोग मिला तो आने वाले समय में जनता की हर समस्या को दूर करने में सहयोग करेंगे, उन्होंने कहा कि 100प्रतिशत पारदर्शिता के साथ कार्य किये जायेंगे , गजेंद्र वर्मा ने बताया पिछले समय के वर्तमान पार्षद ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को कम नही बल्कि पहले से और बढ़ा बढ़ा दिया है जिसके चलते लोगो में विरोधाभास हैं उनके आरोपो की सच्चाई जानने के लिए हमारे संवाददाता ने भी वार्ड 55 का जायजा लिया और लोगो से बातचीत स्थानीय लोगो ने वर्तमान पार्षद पर विकास न कराने के आरोप लगाए , कई लोगो को पार्षद का नाम तक नही पता ,इस बात से यह साफ है कि वर्तमान पार्षद जनता के बीच कभी नही गए इसलिए जनता इस बार अपने दूर करने का मन बना रही है वही गजेंद्र वर्मा ने वर्तमान पार्षद के विकास कार्यों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान पार्षद ने जनता का विकास नही , अपना विकास कराया है प्रधानमंत्री आवास व शौचालय के नाम से जनता से अपने क्षेत्र के लोगों से वसूली कराने में सहयोग किया है करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगो आवास के नाम से भोली भाली जनता से पार्षद के क्षेत्र से दलाली करते रहे,पैसे पाने की चाहत में लोग शिकायत करने के तैयार नही हुए कियोकि ढाई लाख रुपया सरकार ने निःशुल्क दिया जिसके चलते लोग शिकायत करने को आगे कम रहे पार्षद के क्षेत्र में सेकड़ो लोगो से आवास के नाम से से ठगी की गयी वही वर्तमान पार्षद ने इसे व्यक्तियों पर कार्यवाही की जगह तमाशा देखने का काम किया ,इसके अलावा कई कार्य ऐसे हुए जो मानको के अनुरूप नही हुए।





Updated Video