वायरल फीवर: आगरा में बढ़ रही बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या, सात में डेंगू की पुष्टि, बरतें सावधानी

आगरा में भी वायरल फीवर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में एक दिन ही में 1352 मरीजों ने परामर्श लिया। इसमें 1189 नए मरीज रहे। मेडिसिन विभाग ओपीडी में 234 ने परामर्श लिया। शुक्रवार को भी ओपीडी में भीड़ है।

वहीं, जिला अस्पताल में 1383 मरीजों ने परामर्श लिया। नए मरीजों में वायरल फीवर वाले मरीजों की संख्या सर्वाधिक रही। एसएन मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को सात मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इसमें तीन मरीज आगरा के और बाकी मरीज फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और मथुरा के हैं।

डेंगू वार्ड में 16 मरीज भर्ती
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के मुताबिक मेडिसिन विभाग में बनाए गए डेंगू वार्ड में 16 मरीज भर्ती हैं। इसमें से चार में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं, बाल रोग विभाग के वार्ड में 11 मरीज संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। इनमें से तीन मरीजों में डेंगू मिला है।

मेडिसिन विभाग के चार मरीजों में से एक आगरा का है। जबकि एक-एक मरीज फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और मथुरा के हैं। वहीं, बाल रोग विभाग में मिले मरीजों में दो बच्चे आगरा के हैं। इसमें से एक धनौली का और एक खंदौली का है। वहीं, एक बच्चा फिरोजाबाद का रहने वाला है। जिसकी बृहस्पतिवार को मौत हो गई।

वायरल फीवर के मरीज बढ़े
एसएन मेडिकल कॉलेज की मेडिसिन विभाग ओपीडी में गुरुवार को कुल 234 मरीजों ने परामर्श प्राप्त किया। इसमें 217 नए मरीज पहुंचे। मेडिसिन विभाग के डॉ. अजीत सिंह चाहर ने बताया कि नए मरीजों में वायरल फीवर के मरीज अधिक रहे। इनमें जुकाम, बुखार, खांसी के लक्षण हैं। कुछ मरीजों में डेंगू और मलेरिया के लक्षण भी दिखे। इनको जांच कराने की सलाह दी गई।

इस मौसम में लोगों को मच्छरों से बचाव करने की जरूरत है। मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग की ओपीडी में 63 नए मरीज पहुंचे। अधिकतर बुखार से पीड़ित रहे। बारिश और उमस के मौसम में त्वचा रोग विभाग की ओपीडी में भी भीड़ रही। 181 नए मरीजों ने परामर्श प्राप्त किया। इनको साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का सुझाव दिया गया।

ये एहतियात बरतें
– पानी को अधिक दिनों तक इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए।
– बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवा न लें।
– सरकारी अस्पताल या सीएचसी, पीएचसी में रक्त की जांच कराएं।
– पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें।

111 लोगों को नोटिस
डेंगू और अन्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम की टीमों ने गुरुवार को घरों के बाहर कूलर, गमलों और कबाड़ आदि में पानी भरा होने पर 111 गृहस्वामियों को नोटिस दिए। लोगों को जागरूक करने के लिए पैम्फ्लेट भी बांटे जा रहे हैं।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि निगरानी समितियों का गठन करके पार्षदों की मदद लेकर संक्रामक रोगों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मलिन बस्तियों में एंटी लार्वा छिड़काव और सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    अछनेरा।मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी…

    मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी। अछनेरा (आगरा)। प्राचीन परंपराओं को सहेजते हुए अछनेरा ब्लॉक के गांव महुअर में पूर्णिमा तिथि पर लगने…

    12 अप्रैल को आगरा में राणा सांगा जन्म जयंती का आयोजन

      12 अप्रैल को आगरा में राणा सांगा जन्म जयंती का आयोजन क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदाधिकारियों के साथ पहुंचे , किया भूमि पूजन क्षत्रिय करणी सेना के…

    Leave a Reply