बहराइच * ठाकुर रामपाल सिंह इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ अध्ययनरत छात्रों को दिया गया विदाई *मनोज त्रिपाठी,

**ठाकुर रामपाल सिंह इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम से मनाया गया बच्चों का विदाई समारोह**

ब्लाक शिवपुर अंतर्गत ठाकुर रामपाल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेहड़ा खैरी घाट में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , जन शिक्षा समिति बहराइच के ग्रमीण शिक्षा प्रमुख उग्रसेन सिंह चौहान (बन्धु) ने वार्तालाप के दौरान अच्छे विचारों के समावेश स्वयं में होने के लिए प्रेरित किया, ठाकुर रामपाल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेहड़ा खैरी घाट के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा ने विदाई समारोह में सम्मिलित छात्र-छात्राओं से अपने संबोधन में उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आप युवा वर्ग हमारे देश का गौरव है हमें पता है कि आप लोग अच्छे से अच्छा नंबर ला करके विद्यालय और अपने माता-पिता तथा सभी गुरुजनों का नाम रोशन करेंगे ,
प्राचार्य ने यह भी कहा कि आप लोग आगे भी अपनी तैयारी जारी रखें ताकी आप सभी को अच्छे से अच्छे पद मिले अगर आप लोग कोई अच्छा कार्य करेंगे तो माता पिता के साथ साथ गुरुजनों का भी नाम हेगा और मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं , इस अवसर पर पंडित त्रिवेणी प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज मटेरा प्रबंधक सौरभ शुक्ला, मां पार्वती इण्टर कॉलेज बरदहा अक्षय प्रताप सिंह (विभू सिंह), विद्यालय के प्रतिभाए उत्कर्ष राज अवस्थी, अंकित मिश्र विद्यालय के आचार्य आनन्द सिंह,राकेश सिंह, अरविन्द तिवारी, संदीप वर्मा, प्रदीप शुक्ल, आकाश जायसवाल, दिनेश आर्य, शीतल सिंह, कपूर चन्द जायसवाल, संजय तिवारी, परमानन्द मिश्र, आकाश जायसवाल, विकास सिंह, अरविन्द शर्मा, अरविन्द वर्मा, अवधेश सिंह, देवकी नन्दन मिश्र, निशा श्रीवास्तव, अपर्णा शर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, राम शंकर बाजपेयी, रमाकान्त शुक्ल, अमरेन्द्र सिंह पूर्व छात्र उत्कर्ष राजअवस्थी, अंकित कुमार मिश्र मौजूद रहे,*l मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ 80 81 46 67 87..

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    आतंकी हमले की चहुंओर निंदा , पालिका अध्यक्ष, सभासदों ने कैंडल जला दी श्रद्धांजलि

    फतेहपुर सीकरी । जम्मू कश्मीर के पहलगांव में पाक परस्त आतंकियों ने टूरिस्ट की हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश है । गुरुवार शाम  फतेहपुर सीकरी नगर पालिका…

    कंगना रनौत के मामले में आज कोर्ट में दोनों पक्षों की हुई बहस, 6 मई 25 को कोर्ट करेगी आदेश।

    संवादाता अर्जुन रौतेला। हिमाचल के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में आज स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में दोपहर…

    Leave a Reply