
आगरा जिले के थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक किशोरी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक किशोरी के साथ गैंगरेप हुआ। दरिंदे उसे जंगल में घंटों तक घसीटते रहे। उसके सिर में कांटे घुस गए। हद तो तब हो गई जब हैवानों ने किशोरी के हाथ-पैर तक तोड़ दिए। किसी तरह से वह रेंगती हुई सड़क तक पहुंची तो रहागीरों के मध्यम से परिजन और पुलिस को सूचना मिली
आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मांगरौल गुर्जर की है। यहां एक किशोरी गुरुवार दोपहर को मौसी के घर होली खेलने लिए अपने घर से निकली थी, लेकिन वह वहां नहीं पहुंची। रात होने पर परिवार वालों ने उसकी खोज की।
देर रात तक भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। किशोरी के भाई ने बताया कि शुक्रवार सुबह कुछ अनजान लोगों का फोन आने पर जानकारी हुई। मौके पर परिवार वाले पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने किशोरी के साथ हद दर्जे की हैवानियत की। आरोपी उसे खींच कर जंगल में ले गए। जहां पहले उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद आरोपियों ने मारपीट करते हुए जंगल में घसीटा। किशोरी के सिर में कांटे घुस गए। बताया गया है कि आरोपियों ने किशोरी के हाथ-पैर तोड़ दिए। उसे जंगल में छोड़कर फरार हो गए।
रातभर बेहोशी की हालत में किशोरी जंगल में पड़ी रही। सुबह होने पर जब होश आया तो वह रेंगती हुई सड़क तक पहुंची। जहां कुछ राहगीरों ने उसे देखा तो परिवार और पुलिस वालों को सूचना दी। सिकंदरा थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। किशोरी को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसके शरीर पर चोटों के निशान है आगे की कार्रवाई पीड़िता के बयानों और मेडिकल रिपोर्ट के बाद की जाएगी ।





Updated Video