
पट्टे की जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, जमकर बरसाए लाठी, डंडे कई हुए लहूलुहान
आगरा:– थाना खंदौली क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। मामला थाना खन्दौली गांव नगला जालिम का है। गांव में मनोज सिकरवार और अशरफ खान में खेत के विवाद के कारण खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें 4 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं।
अशरफ का आरोप है कि गांव के ही दीवान सिंह की 35 बीघा जमीन 2 वर्ष के लिए उन्होंने पट्टे पर ली थी। मनोज का कहना है कि इस जमीन को पहले भी मैंने बोया है, अब भी में ही बोऊंगा।
इसी बात को लेकर उनमे कहासूनी हो गयी। आरोप है कि शाम को करीब 5 बजे मनोज सिकरवार, जीतू, दीपू, ईशु, अन्नू सहित सात आठ अज्ञात लोगों ने गाड़ी में रखे लाठी डंडो सहित धारदार हथियार से उन पर हमला कर शरीफ, अशरफ, समीना, और सलमान को घायल कर दिया। चूंकि हमालवर पहले से सारी तैयारी करके आये थे । इसलिए बचने का कोई मौका नहीं मिला। सरीफ और अशरफ कि हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका आगरा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना खन्दौली में मनोज सिकरवार, जीतू, ईशु, दीपू, अन्नू और सात आठ अन्य लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया गया है। दुर्घटना के चलते गांव में पुलिस बल लगाया गया है।





Updated Video