
राम गांव थाना के भगवानपुर माफी में आज बुधवार दोपहर में कुछ युवक शराब के नशे में होली के त्यौहार पर नाच रहे थे अचाकपुर का रहने वाला दयाराम ने डीजे वाले से गाना बदलने की फरमाइश की जिसका बुधराम ने विरोध किया फिर क्या शराब का नशा दोनों पक्ष को चढ़ा हुआ था और कहा सुनी होते हुए मारपीट शुरू हो गई और वहां पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही राम गांव थाना के थानाध्यक्ष अमितेन्द्र सिंह को प्राप्त होते ही मौके पर दरोगा दीवान असलम , सिपाही योगेंद्र नाथ यादव , विनीत कुमार , इन्द्रेश यादव, अमरेन्द्र गुप्ता को दविश को भेजा पुलिस ने एक पक्ष के दयाराम धीरज , नीरज, सुरेश, सुनील को गिरफ्तार किया तथा दूसरे पक्ष के बुधराम , अनिल, कमल, संगम लाल , बृजलाल , जंगली नाथ को गिरफ्तार किया तब शांति आई और लोगों ने होली मनाई॥ मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 80 8146 6787 .





Updated Video