
चावली प्राचीन ठाकुर जी मंदिर पर दंगल में पहलवानों ने दिखाए दमखम
आगरा:– कोरोना काल के लंबे समय के बाद फिर से मेले एवं तीज त्योहारों व दंगलों में गत वर्ष की भांति इस बार भी दंगल मैं पहलवानों ने अपने दाव पिचों का दमखम दिखाया ।
जनपद आगरा की तहसील एत्मादपुर के अंतर्गत चावली ग्राम पंचायत मैं गत वर्ष की भांति प्राचीन ठाकुर जी मंदिर के अखाड़े में दंगल का भव्य आयोजन किया गया ।
इस दंगल में बच्चे पहलवानों से लेकर पंजाब केसरी पदक प्राप्त पहलवानों ने भाग लिया ।
चावली गांव का यह प्राचीन मेला एवं दंगल देखने के लिए आसपास एवं दूर-दराज से लोग व पहलवान अपने दांव पेचों का प्रदर्शन का अतुलनीय प्रदर्शन किया ।
इस मेले में महिला पहलवानों ने भी अपना दमखम दिखाया साथ ही अंतिम कुश्ती पंजाब केसरी पहलवान हरिकेश ने मारी।





Updated Video