
अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस साबरमती जेल से निकल गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच उसे प्रयागराज लाया जा रहा है।
उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से वापस सड़क के रास्ते प्रयागराज ला रही है। तीन राज्यों के बाद अतीक अहमद का काफिला की यूपी में एंट्री हो गई है। माफिया का काफिला यूपी में सुबह करीब 7.30 बजे झांसी पहुंचा।
मिट्टी में मिलाने के बाद रगडें जा रहे हैंः अतीक
इससे पहले अतीक का काफिला देर रात राजस्थान के डाबी थाना बूंदी में रोका गया था। जहां वह वैन से नीचे उतरा। इसके बाद जब वह वैन में सवार हुआ तो मीडिया से बात की।कहा, ‘साबरमती जेल में मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है। हमारा परिवार तो पूरी तरह बर्बाद हो गया, माफियागिरी तो पहले ही खत्म हो गयी थी। उमेश पाल की हत्या हम कैसे कर सकते हैं। हम तो जेल में बंद थे। सरकार ने कहा कि मिट्टी में मिला देंगे, मिट्टी में मिलाने के बाद रगडें जा रहे हैं।”
अतीक का सताने लगा है डर
अतीक को पहले लाने वाली पुलिस टीम ही इस बार भी भेजी गई है। पुलिस की टीम में प्रभारी निरीक्षक और 30 कॉन्स्टेबल मौजूद हैं। इसके अलावा एक जीप और दो बंदी रक्षक वाहन है। अतीक अहमद को प्रयागराज पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में अब आरोपी बना चुकी है।जेल से बाहर आते ही अतीक को फिर से एनकाउंटर का डर सताने लगा है। उसने मंगलवार को मीडिया से कहा था कि ये मुझे मारना चाहते हैं।
अतीक अहमद को 16 दिनों के अंदर एक बार फिर साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया जा रहा है। अतीक अहमद को पहले वाले रूट से ही लाया जा रहा है। साबरमती जेल से राजस्थान, मध्यप्रदेश होते हुए झांसी के रास्ते प्रयागराज लाया जाएगा। पुलिस की टीम में प्रभारी निरीक्षक और 30 कॉन्स्टेबल शामिल हैं। इसके अलावा एक जीप और दो बंदी रक्षक वाहन भी भेजा गया है।
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते ही शूटरों ने फायरिंग कर दी थी। इस दौरान बम भी फेंके गए थे। इस हमले में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की मौत हो गई थी। उमेश पाल की पत्नी ने इस मामले में अतीक, उसके भाई अशरफ समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज कराया है।





Updated Video