जेल में जिंदा इंसान को खा गए खटमल हैरान कर देने वाली खबर
Atlanta Jail Prisoner Eaten Alive By Bedbug: अमेरिका की अटलांटा जेल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां की जेल में एक कैदी की मौत कीड़ों और खटमलों के काटने से हुई है.
मृतक कैदी के परिवार दावा है कि जेल की काल कोठरी में कीड़ और खटमल इंसान को जिंदा खा गए. जिस वजह से उसने आखिरकार दम तोड़ दिया.
बीबीसी एक रिपोर्ट के अनुसार, लाशॉन थॉम्पसन को बलात्कार के एक मामले में दोषी पाए जाने के बाद सजा हुई थी. उसे कुछ दिनों तक सामान्य जेल में रखा गया, लेकिन जजों ने दोषी व्यक्ति को मानसिक रूप से बीमार घोषित कर दिया. इसके बाद उसे फुलटॉन काउंटी जेल की साइकियाट्रिक शाखा में शिफ्ट कर दिया गया.
कैदी के साथ जानवरों से भी बदतर हुआ सुलूक
परिवार के साथ साथ मृतक के वकील माइकल डी हार्पर का भी दावा है कि कैदी की देखभाल सही नहीं हुई. जेल में उसके साथ जानवरों से भी बदतर सुलूक हुआ. जिस बैरक में लाशॉन को रखा गया था उसमें कोई जानवर भी नहीं रखा जा सकता. वकील ने जेल प्रशासन को दोषी ठहराते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान थॉम्पसन के परिवार के वकील ने उनके शव की तस्वीरें जारी की हैं. इनमें उनके शव पर लाखों कीड़ों और खटमलों को देखा जा सकता है.
परिवार का दावा तड़पा कर मारा गया
वकील ने घटना को लेकर मीडिया को बताया कि थॉम्पसन की एक तरह से हत्या हुई है. उसे तड़पा -तड़पा कर मारा गया है. वह इस तरह की मौत का हकदार नहीं था. जिस कोठरी में उन्हें रखा गया था वहां वो किसी बीमार जानवर को भी नहीं रखा जा सकता.
वहीं दूसरी तरफ इस घटना को लेकर जेल प्रशासन ने अपनी सफाई में कहा कि थॉम्पसन को गिरफ्तार किये हुए अभी तीन महीने हुए थे. उन्हें जेल की कोठरी में अचेत अवस्था में पाया गया था. मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें बचाने का भरसक प्रयास हुआ, लेकिन उन्हें बचाया न जा सका. हालांकि, जेल प्रशासन ने बैरक में कीड़े और खटमल होने की बात स्वीकार की है.
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़