बहराइच * कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए डीएम ने तैनात किए थाना वार सेक्टर मजिस्ट्रेट * मनोज त्रिपाठी.

* कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए डीएम ने तैनात किए थानावार सेक्टर मजिस्ट्रेट
नगर मजिस्ट्रेट व एसडीएम को ज़ोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी
एडीएम व सीआरओ होंगे सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट*
* अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण को सुपर ज़ोनल पुलिस अधिकारी *
बहराइच 16 अप्रैल। जनपद प्रयागराज में घटित घटना के फलस्वरूप शासन द्वारा प्रदेश में अलर्ट घोषित किया गया है। जनपद में संवेदनशीलता के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिले को नगर व तहसीलवार 07 ज़ोन व थानावार 22 सेक्टरों में विभक्त कर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व सुपर जोनल पुलिस अधिकारी एवं जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस अधिकारी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है। जारी आदेश के अनुसार नगर क्षेत्र के लिए नगर मजिस्ट्रेट व तहसीलों के लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को ज़ोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कोतवाली नगर के लिए अति.मजि. प्रथम, कोतवाली देहात के लिए सहा.अभि. उ.प्र.लघु उद्योग निगम, निर्माण खण्ड बहराइच, थाना दरगाह शरीफ के लिए प्र. तहसीलदार सदर, पयागपुर के लिए नायब तहसीलदार पयागपुर, रानीपुर के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी, विशेश्वरगंज के लिए नायब तहसीलदार विशेश्वरगंज, रिसिया के लिए नायब तहसीलदार रिसिया, कैसरगंज के लिए नायब तहसीलदार कैसरगंज, जरवलरोड के लिए नायब तहसीलदार जरवल, फखरपुर के लिए नायब तहसीलदार फखरपुर तथा थाना हुज़ूरपुर के लिए नायब तहसीलदार हुजू़रपुर को सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। इन थाना क्षेत्रों के लिए सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों को पुलिस सेक्टर अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि इन सभी 11 थाना क्षेत्रों के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट व अपर पुलिस अधीक्षक नगर को सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
इसी प्रकार कोतवाली नानपारा केे लिए तहसीलदार नानपारा, थाना मोतीपुर के लिए नायब तहसीलदार मिहींपुरवा (मोतीपुर), रूपईडीहा के लिए नायब तहसीलदार बलहा, कोतवाली मुर्तिहा के लिए सहा.अभि. नलकूप खण्ड नानपारा धीर विक्रम, सुजौली के लिए नायब तहसीलदार मिहींपुरवा, नवाबगंज के लिए नायब तहसीलदार नवाबगंज, बौण्डी के लिए नायब तहसीलदार तजवापुर, खैरीघाट के लिए नायब तहसीलदार शिवपुर, हरदी के लिए नायब तहसीलदार महसी, रामगांव के लिए सम्बद्ध नायब तहसीलदार सदर तथा मटेरा के लिए सहा.अभि. स.न.ख.-7 नानपारा विजय कुमार वर्मा को सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। इन थाना क्षेत्रों के लिए सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों को पुलिस सेक्टर अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि इन सभी 11 थाना क्षेत्रों के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि संयुक्त रूप से भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखेंगे तथा समय-समय पर शान्ति-व्यवस्था के सम्बन्ध में डीएम, सीआरओ व एडीएम को अवगत कराते रहेंगें।मनोज त्रिपाठी 8081466787.

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    वाह रे समाज : 3 बच्चियों को छोड़ भतीजे के साथ भागी औरत

    अर्जुन रौतेला संवादाता ( छतरपुर)।  कहते हैं इश्क अंधा होता है इश्क के खुमार में लोग कुछ भी कर गुजरते हैं कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है छतरपुर से…

    दबंग शिक्षक की शर्मनाक हरकत से पूरे शिक्षक समाज को किया कलंकित

    संवाददाता अर्जुन रौतेला। विद्यालय को सभ्य समाज का दर्पण कहा जाता है, लेकिन जब दर्पण ही सही को सही नहीं दिखाएगा तो क्या होगा इस समाज का? बड़ा सवाल आखिर…

    Leave a Reply