
सात दिवसीय भागवत का हुआ समापन।
101 मन आटे का बनाया गया भंडारा।
दूर-दूर से भंडारा ग्रहण करने के लिए आए श्रद्धालु ।
हजारों की संख्या में किया भंडारे का प्रसाद ग्रहण।
थाना सिकंदरा क्षेत्र के कस्बा रुनकता स्थित रेणुका धाम के टीले वाले हनुमान मंदिर पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया।भागवत कथा में अनेकों श्रोताओं ने कथा का आनंद लिया। भगवान की चर्चाएं और कथाएं सुनीं। सभी श्रोताओं ने भागवत कथा को मन से श्रवण किया। तथा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के समापन के बाद आज टीले वाले हनुमान मंदिर पर विशालकाय भंडारे का आयोजन किया गया है। जहां हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। तमाम संत महात्माओं ने उपस्थित होकर श्रीमद् भागवत कथा भंडारे का आनंद लिया। भागवत कथा पंडाल की शोभा बढ़ाई। इसके अलावा श्रीमद् भागवत कथा संयोजक बाबा बालक दास जी महाराज तथा समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा विशालकाय भंडारे का समापन किया गया है।





Updated Video