
अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के स्थापक एवं जी का जन्मदिवस बहुत ही सादगी पूर्ण सूरत शहर कांग्रेस सेवा दल की टीम ने अपने कार्यालय पर मनाया इस अवसर पर सेवा दल की टीम के सैनिक अपने यूनिफार्म मे उपस्थित रहकर सूतर की आरती पहनाकर सलामी देते हुए सूरत शहर कांग्रेस सेवा दल के प्रमुख श्री संतोष भाई पाटिल ने
आज रोज दिनांक: ७ मई २०२३ के रविवार के दिन कोंग्रेस सेवादल के स्थापक एवंम लोकमान्य तिळकजी के विचारों के सर्मर्थक एवंम स्वंतत्र सैनानी डो:नारायणराव सुब्बाराव हार्डीकरजी की जन्म जयंती पर सुरत शहेर कोंग्रेस सेवादल द्वारा सुरत कोग्रेस कार्यालय में हार्डीकरजी की तस्वीर को सुरत आटी एवंम पुष्पांजली अर्पित कर सुरत शहेर कोंग्रेस सेवादल के सैनिकों ने डो: हार्डीकरजी को विन्रम अभिवादन कीया था ! टी एन न्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट





Updated Video