
सुरत शहर उत्तर भारती रेल संघर्ष समिति द्वारा आज शाम 4 बजे सूरत स्टेशन अधीक्षक को एक आवेदन सौंपकर उत्तर भारत की तरफ जाने वाली तमाम गाड़ियों में हो रहे पैसेंजर रोके असुविधा को लेकर मांग करते हुए रेलवे सुविधा को सुधारने की तत्काल जरूरत तथा स्टेशन पर हो रहे पैसेंजर के साथ अनुचित व्यवहार को तत्काल दूर किया जाए और उत्तर भारत की तरफ जाने वाले सभी पैसेंजर रोको सुविधा मुहैया कराई जाए ऐसी मांग को लेकर आज एक आवेदन पत्र सूरत शहर के रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को सौंपा गया जिसमें श्री शशि भाई दुबे श्री सुनार शेख श्री करुणा शंकर तिवारी के साथ के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे सूरत शहर से राजेंद्र तिवारी टी एन news24 आवाज जुर्म खिलाफ खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 98798 55419





Updated Video