
आगरा के शाहगंज स्थित एक मैरिज होम में बराती और घराती भिड़ गए। मारपीट हो गई
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में ‘परफ्यूम लगावे चुन्नी में…’ गाने ने बवाल मचा दिया। हुआ कुछ ये कि शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस चल रहा था। उसी दौरान बराती और घरातियों में विवाद हो गया। मामले ने इस कदर तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस विवाद को देख दूल्हा भी वहां पहुंच गया। दूल्हे के वहां आते ही अन्य बरातियों ने उसे सुरक्षा देने के लिए गोद में उठा लिया और वहां से सुरक्षित स्थान की ओर दोड़ गए। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।





Updated Video