Breaking News Agra अराजक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी मारुति अल्टो कार में बीती रात आग लगा दी ।
बीती रात करीब 11:00 बजे की घटना बताई जा रही है जहां पर अराजक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी अल्टो में आग लगा दी । शादी समारोह से वापस आ रहे हैं जिला पंचायत सदस्य मानवेंद्र सिंह चौहान ने जाओ गाड़ी में आग लगते हुए देखा तो आसपास में शोर-शराबा कर लोगों को एकत्रित कर आग पर तत्परता से काबू पा लिया ।
बताते चलें चावली के निवासी प्रदीप सिंह चौहान की यह मारुति अल्टो घर के सामने खड़ी हुई थी अज्ञात अराजक तत्वों ने गाड़ी पर पड़े हुए कवर में आग लगा दी । अगर थोड़ी देर कोई नहीं आता तो एक बड़ा हादसा हो जाता ।
मामला थाना एत्मादपुर के चावली गांव मोहल्ला हुलकर का है ।
Updated Video




Subscribe to my channel







