
निकाय चुनाव के मतगणना के शुरुआती रुझान में पहले चक्र से ही बहराइच नगर पालिका अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुधा टेकडीवाल ने बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज की साथ ही नगर पंचायत रिसिया की गायत्री देवी भाजपा से व नगर पंचायत रूपईडीहा से डा0 उमाशंकर वैश्य भाजपा से ,जितेंद्र मदेशिया मिहींपुरवा से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत दर्ज किया है। समाजवादी पार्टी के नगर पंचायत पयागपुर से विपिन श्रीवास्तव , नगर पंचायत जरवल से तस्लीम बानो, नगर पंचायत कैसरगंज से युसूफ अली ने बड़े ही दमखम से चुनाव लड़ा और अध्यक्ष पद पर समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज किया है। नगरपालिका नानपारा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बड़ी सरलता पूर्वक 5 वर्ष पूर्व के अपनी पूर्व के अध्यक्ष कार्यकाल की कार्यों की उपलब्धियों को जनता के बीच दर्शाते हुए हिंदू – मुस्लिम भाईचारा का संदेश देते हुए अब्दुल वहीद कुर्रेशी ने अब्दुल मोहिद -राजू से अध्यक्ष पद छीन लिया तथा उन्होंने नानपारा के आवाम के बीच विकास के मुद्दे का विश्वास हासिल करते हुए जीत हासिल कर लिया । अब देखना यह है कि भविष्य में चुनाव जीतने वाले अध्यक्षों व वार्ड मेंबरों की कार्य – प्रणाली जनता के बीच क्या होगी.। मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.





Updated Video