*’अग्निदाह सेवा केन्द्र’ में विराहित शरीरों की आत्मा की शांति हेतु “मातृ दिवस” के अवसर पर यज्ञ, फोटो प्रदर्शनी एवं माताओं के सम्मान सहित त्रिवेणी कार्यक्रम का आयोजन ।

सुरत शहर  की एक समाज सेवी संस्था अग्निदह सेवा केंद्र ने अब तक जिन शवों का अंतिम संस्कार किया है उनकी आत्मा की शांति के लिए सोनी पलिया स्थित आर्य समाज मंदिर में अंतिम संस्कार किया। रविवार 14 को प्रात: 9-30 बजे यज्ञ में “मदर्स डे” के अवसर पर विहीन शवों के छायाचित्रों की प्रदर्शनी एवं माताओं के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सदर त्रिवेणी कार्यक्रम के इस अवसर पर नगर के पूर्व विधान सभा के विधायक श्री अरविन्द राणा एवं आरएसएस के सूरत अध्यक्ष श्री सुरेश मास्टर, आर्य समाज के गुजरात मंत्री एवं मुक्ति धाम के अध्यक्ष श्री रोहित शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मंदिर श्री ईश्वरलाल पोष्टीवाला उपस्थित थे। अग्निदाह सेवा केन्द्र के अध्यक्ष एवं अधीक्षक श्री वेनीलाल मारवाला ने स्वागत भाषण देते हुए संस्था की सेवा गतिविधियों की जानकारी दी। मृतक परिवारों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। आमंत्रित अतिथियों सहित संस्था के सहयोगीगणेश समूह मंडल द्वारा गीत-संगीत के साथ ‘मदर्स-डे’ के अवसर पर मातृवंदना के लिए मायाबेन पी. वडेरा, तपीबेन एल. सुरती और हेमलताबेन डी जोशी का परिचय क्रमश: सर्वश्री अनिलभाई, शशिभाई और कमलेशभाई ने कराया। इन तीनों माताओं को ट्रॉफी-प्रमाण पत्र भेंट कर समाज की बहनों ने शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इस समय ये तीनों माताएं खुशी के आंसुओं से भावुक हो गईं। अपने शुभ उद्बोधन में गणमान्य लोगों ने संस्था की धर्मार्थ गतिविधियों की सराहना की और संस्था के अध्यक्ष श्री मारवाला एवं उनकी टीम से सहयोग करने का अनुरोध किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन गाइड श्री कमलेश पारेख ने बड़े ही सुंदर अंदाज में किया। धन्यवाद समारोह की अध्यक्षता श्री गणेश राणा ने की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एड. दीप्तिबेन, कल्पनाबेन और कलावतीबेन जरीवाला, ध्रुवीबेन, परमेश्वरीबेन बालापोटा, जयश्रीबेन खिमानी, ममताबेन, ज्योतिबेन और कृष्णाबेन पवार आदि की सेवाएं जयकुमार राणा, भवरसिंह बालापोता, बलवंतभाई सहित संगठन के सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति में उपलब्ध हुईं। कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगों को जलपान का लाभ दिया गया। टी एन न्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 98798 5 5419

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्री चंपालाल बोधरा

    Textile & Garment Committee – CAIT —————— जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं। पहलगाम में हुआ आंतकी हमला हम सभी देशवासियों को…

    आतंकी हमले की चहुंओर निंदा , पालिका अध्यक्ष, सभासदों ने कैंडल जला दी श्रद्धांजलि

    फतेहपुर सीकरी । जम्मू कश्मीर के पहलगांव में पाक परस्त आतंकियों ने टूरिस्ट की हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश है । गुरुवार शाम  फतेहपुर सीकरी नगर पालिका…

    Leave a Reply