
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कार्य पद को सम्भाला और सबसे पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस 20 मई बहराइच में आज मोनिका रानी 2010 बैच की आई ए एस महिला अधिकारी ने बहराइच जनपद का कार्य भार को ग्रहण करने के तुरंत बाद सबसे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जनपद के सभी पत्रकार का संक्षिप्त परिचय जाना, और पत्रकारों को अपना भी संक्षिप्त रूप से परिचय देते हुए बताया कि हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है महिला सशक्तिकरण, शिक्षा स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास की ओर है कि जनपद को विकास, पर्यावरण और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो की अच्छे से तालमेल कर जनपद में विकास को सबसे पहले गति प्रदान करने की है, और ग्रामीण क्षेत्र में दौरा कर ग्रामीण वासियों की भी समस्या को समझना होगा और उनका निदान भी किया जायेगा, रेवन्यू के मामलों का भी तेजी के साथ निपटारा किया जायेगा और पत्रकारों की मीटिंग के लिए समय समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आहूत की जायेगी । मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.।





Updated Video