
आगरा में नवनिर्वाचित नगर निगम के मेयर और पार्षदों के सूरसदन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह है। सुबह से ही यहां भीड़ जमा होने लगी। अत्यधिक भीड़ के कारण व्यवस्थाएं चरमरा गईं।
मेयर के साथ 100 पार्षदों ने ली शपथ
शहर की सरकार ने आज 12:20 बजे शुभ मुहूर्त में 5 ब्राम्हणों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच शपथ ग्रहण की। सूरसदन प्रेक्षागृह में डीएम नवनीत चहल ने नवनिर्वाचित मेयर हेमलता दिवाकर को शपथ दिलाई। उसके बाद 20-20 के समूह में पार्षदों को शपथ दिलाई गई। पूर्व मेयर नवीन जैन ने हेमलता दिवाकर को महापौर का चांदी का दंड सौंपा।
20-20 पार्षदों के समूह में दिलाई नव निर्वाचित नगर निगम के पार्षदों को शपथ। शपथ ग्रहण के दौरान सूरसदन में अव्यवस्था के कारण हॉल में सभी गैलेरी में खड़े रहे।
चांदी का महापौर दंड सत्ता हस्तांतरण
डीएम नवनीत सिंह चहल ने मेयर हेमलता दिवाकर को शपथ दिलाई। पिछले मेयर नवीन जैन ने हेमलता दिवाकर को चांदी का महापौर दंड सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में सौंपा।
मंत्रोच्चारण के साथ ली शपथ
हेमलता दिवाकर ने शनिवार को महापौर के रूप में शपथ ली। पांच ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चारण किया। इस दौरान नगर विकास मंत्री एके शर्मा मौजूद रहे। जिलाधिकारी नवनीत चहल ने ठीक 12:20 पर शपथ दिलाई।





Updated Video