*गढमुक्तेश्वर/हापुड़*
*गढमुक्तेश्वर के शाहपुर रोड स्थित देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आज देशभर के शिक्षकों समर्पित 5 सितंबर शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
हम आपको बता दे कि जनपद हापुड़ के तहसील गढमुक्तेश्वर के शाहपुर रोड स्थित देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आज देशभर के शिक्षकों समर्पित 5 सितंबर शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू चौधरी द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्ण के चित्र के समक्ष माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विचार प्रस्तुत करते हुए। विद्यालय प्रबंधक श्री राजेंद्र चौधरी ने कहा की शिक्षक सदैव निर्माण प्रक्रिया का साक्षी रहा है। बिना किसी अपेक्षा के वह अपना कार्य एक दीर्घ काल अवधि से करता आया है। हम उन समस्त गुरुजनों का अभिवादन करते हैं। जिनकी प्रेरणा से आज ही छात्र अपने सपनों में रंग भरते हैं। इस अवसर पर छात्रों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। शिक्षक दिवस के अवसर पर उप प्रधानाचार्य श्री युधिस्टर यादव स्कूल के कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह, ज्ञानेश्वर गौड ,अशोक चौधरी, सुमैया निसार, कविता चौधरी, राहुल चौधरी, फुरकान अली आदि उपस्थित रहे।।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*





Updated Video