
गुजरात राज्य सूरत सिटी लिंबायत ग्राउंड में लगा लाखों भक्त गण उपस्थित रहे जोकि धीरेंद्र शास्त्री महाराज बागेश्वर धाम से चलकर सूरत की पावन धरती पर पहुंचे और तमाम हिंदुओं को हिंदुत्व की बात जगाने को लेकर आज लाखों की संख्या में लोग उपस्थित रहे लिंबायत ग्राउंड सूरत महानगर पालिका के अंतर्गत देखा जाए संगीता बहेन पाटिल m. L. Aसंदीप देसाई m. L. Aमनुभाई पटेल m. L. Aतमाम विधायक नगरसेवक समाज सेवक सब वहां पर उपस्थित होकर धीरेंद्र शास्त्री महाराज जी का प्रवचन को भावपूर्ण सुने और साथ ही साथ वहां पर शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें की पुलिस प्रशासन चकाचौंध रही चारों तरफ कार्यक्रम बड़े ही भाव पूर्वक संपन्न हुआ ।
सूरत से रामू भाई प्रजापति की खास रिपोर्ट





Updated Video