वैश्य महिला मंडल की महिलाओं ने किया प्याऊ का शुभारंभ

किरावली सुमित मित्तल रिपोर्टर । गर्मी में राहगीरों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर वैश्य महिला मन्डल ने प्राइमरी स्कूल के पास किरावली निशुल्क प्याऊ खोला , ताकि आने-जाने वाले राहगीरों को मीठा के साथ शुद्ध पानी पिलाया जा सके ,प्याऊ का उद्घाटन वैश्य महिला मंडल की संरक्षक नूतन अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल अध्यक्ष ममता सिंघल ,उपाध्यक्ष प्रिया खण्डेलवाल ने कहा कि निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर राधा रानी अनुप्रेणा से तपती गर्मी में राहगीरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मुहिम को आज से किरावली क्षेत्र में शुभारंभ किया जा रहा है ,ताकि आने-जाने वालों को मुख मीठा कराने के साथ पानी पिलाया जा सके।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और जगहों पर वैश्य महिला मंडल की ओर से प्याऊ लगाया जायेगा ,इस अवसर पर वैश्य महिला मंडल की महामंत्री स्नेहलता बंसल, कोशाध्यक्ष रानू अग्रवाल सन्ध्या बन्सल, दिव्या अग्रवाल राधा गर्ग,पिंशी गोयल साक्षि ,कामिनी,बबली, अंजना, सीमा, भावना, अनीता, निशी, अन्य वैश्य महिला मंडल की सदस्य उपस्थित थी वैश्य महिला मंडल द्वारा करायी गयी नि:शुल्क प्याऊं की व्यवस्था की भूरि भूरि प्रशंसा को वैश्य समाज के लोगो ने सराहनीय बताया जिसमें मोती जैन,पिंटू चौधरी, राकेस गर्ग,ऋषभ जैन ,सोनू खंडेलवाल, बालेश खंडेलवाल, उमेश सिंघल, ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुनीत कार्य होता है। कोई भी समाज सेवा व जन सेवा में किया गया कार्य बेकार नहीं जाता है। ऐसे कार्य करने वाले की ई·ार मदद करता है।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    सूरत शहर के वडोद पांडेसरा विस्तार में राम कथा का आयोजन

    गुजरात के सूरत शहर में आज से वृंदावन से पधारे आचार्य श्री सरस महाराज जी के मुखारविंद से राम कथा का आयोजन बड़ौद आवास के सामने लक्ष्मी नगर में आयोजीत…

    अरशद अजीम फरीदी 17 वे सज़्ज़ादा नसीन

    फतेहपुर सीकरी हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह के 17वें सज्जादानशीं बने पीरजादा अरशद फरीदी चिश्ती की सोमवार को पगड़ी रस्म (दस्तारबंदी) हुई। खानकाहों, दरगाहों के धर्मगुरुओं, मौलवी व सज्जादानशीं…

    Leave a Reply