
फिरोजाबाद
भारतीय जनता पार्टी obc मोर्चा क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजपा ब्रज क्षेत्र, एडवोकेट रितेश नंदवंशी को आगरा जिले का प्रभारी बनाया गया
प्रभारी बनाये जाने पर प्रथम बार टूंडला आगमन पर पार्टी कार्य कर्ताओं ने स्वागत किया इस मौके पर नंदवंशी जी ने कहा कि योगी सरकार पिछड़ों के कार्य कर रही है इसका जीता जागता उदाहरण है। देश की आजादी के समय से ही पिछड़े समाज की किसी सरकार ने नही सुनी और पिछड़े समाज का हमेशा शोषण किया है वर्तमान भाजपा सरकार ने पिछड़ा आयोग गठित कर हम को आगे बढ़ाने की कोशिश की है,और मोदी सरकार ने अपनी कैबिनेट में 27 पिछड़ों को स्थान दिया, नीट की परीक्षा में भी आरक्षण मिला, आदि कल्याणकारी योजना पिछड़ों को दी हैं, और देश के लिए कभी ना होने वाले कार्यों को अंजाम दिया है ये लोगों का कहना था कि वो कार्य किये हैं जैसे
अयोध्या में भगवान राम का मंदिर, धारा 370, 35 A,
पिछली सरकार में गैस की कितनी मारामारी हुआ करती थी। आज घर-घर तक गैस पाऊंचाने का काम मोदी सरकार ने किया है
करोड़ों किसानों के खाते में 6000 रु. प्रतिवर्ष दिए है
और विभिन्न प्रकार की सैकड़ों योजनाओं को यूपी और केंद्र सरकार ने क्रियान्वय किया है
इस मौके पर , शीलेंद्र प्रताप, देवेश प्रताप, छत्रपाल शुक्ल,,सुरेंद्र सिंह हिंदू जागरण मंच, मनीष ठाकुर युवा मोर्चा, रिंकू प्रधान रामपुर कटेलिया, दीपु जदोन, आदि रहे ।
नारखी में सफल आयोजन करने वाले परम मित्र संजय सिंह एडवोकेट हिंदू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष को उनके आवास पर जाकर दी शुभकामनाएं आरएसएस के पूर्व जिला प्रचारक भी रहे है ।





Updated Video