बहराइच *जिला अधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक अग्नि दुर्घटना के पीड़ितों से मिलकर जिम्मेदार विभाग से कहा कि तत्काल अनुमन्य सहायता उपलब्ध करायें *मनोज त्रिपाठी.

बहराइच की डीएम मोनिका रानी व एसपी प्रशांत वर्मा प्रशासनिक अमले के साथ अग्नि दुर्घटना से प्रभावित ग्राम मोगलहनपुरवा पहुॅचे और पीडित परिवारों का पूछा हाल —
16 जून। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के ग्राम मोगलहनपुरवा दा. ज़ालिम नगर परगना धर्मापुर अन्तर्गत अज्ञात कारणों से लगी आग की सूचना प्राप्त होने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ प्रभावित गांव पहुॅचकर पीड़ित परिवारों से भेंट कर उन्हें ढ़ाढस बंधाया। डीएम मोनिका रानी ने पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि उन्हें जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। डीएम ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि मौके पर राजस्व सहित अन्य सम्बन्धित विभागों की टीमें मौजूद हैं। पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। डीएम ने कहा कि मा.ं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश है कि किसी आपदा के कारण पीड़ित हुए परिवारों को तत्काल राहत मुहैय्या करायी जाए। जिसका अनुपालन करते हुए त्वरित राहत हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।
प्रभावित ग्राम के निरीक्षण के दौरान डीएम ने क्षति का आंकलन कर रही राजस्व टीम को निर्देश दिया कि क्षति आंकलन का कार्य शीघ्र पूर्ण करें ताकि पीड़ित परिवारों को तत्काल अनुमन्य सहायता उपलब्ध कराई जा सके। डीएम ने सभी पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया किसी को कोई भी समस्या नहीं आयेगी। डीएम ने कहा कि दुर्घटना में आवासहीन हुए ऐसे लोग जिनका अन्यन्त्र कहीं कोई ठौर-ठिकाना नहीं है ऐसे परिवारों के मुखिया को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाए जाएंगे। प्रभावित ग्रामों में क्षति के आंकलन के साथ-साथ लोगों को रहने के लिए प्लास्टिक शीट (त्रिपाल) तथा पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रभावित ग्राम में राजस्व, स्वास्थ्य, विद्युत, पशुपालन व ग्राम्य विकास विभाग की टीमें सक्रिय है। डीएम ने राजस्व व ग्राम्य विकास विभाग की टीमों को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवारों को भोजन के लिए किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। महिलाओं एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाय। डीएम ने यह भी बताया कि क्षति आंकलन का कार्य पूर्ण होते ही पीड़ित परिवारों के खाते में सहायता धनराशि का प्रेषण कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वृहस्पतिवार की शाम अज्ञात कारणों से लगी आग के परिणामरूवरूप लगभग 200 अधिक आवासीय मकान जल गये हैं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) संजय कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय सहित, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे । मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जन्म जयंती पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी

    सूरत शहर कांग्रेस द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित सूरत, 14 अप्रैल – भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं…

    सी ए आई टी ने भारत सरकार से अंतरिम एक्सपोर्ट संरक्षण योजना बनाने की मांग श्री चंपालाल बोधरा राष्ट्रीय अध्यक्ष

    सूरत- बने भारत का ग्लोबल सिंथेटिक्स गारमेंट हब :- CAIT ने सरकार से अंतरिम एक्सपोर्ट सरंक्षण योजना बनाने की माँग की :- चम्पालाल बोथरा ———————————- कन्फ़ेड्रेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स…

    Leave a Reply