ईस साल भारत के लिए 21 जून का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है. नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे. वहीं किरावली क्षेत्र मै छोटे छोटे बच्चों ने योगा कर के देश के हर एक ब्यक्ति योगा करने के लिए जागरूक किया हर साल योग दिवस के लिए एक अलग थीम निर्धारित की जाती है. साल 2023 में योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर One World, One Health रखी गई है. इस थीम को आयुष मंत्रालय ने चुना है. बता दें 27 सितंबर 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त महासभा में दुनिया के तमाम देशों से योग दिवस को मनाने का आह्वान किया. पीएम मोदी के इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार कर लिया और तीन माह के अंदर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का ऐलान कर दिया. इसके बाद पहली बार 21 जून 2015 को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।इधर किरावली क्षेत्र मै 10 वर्ष की उम्र मैं बच्चों को योग करा रही है इशिका सिंघल ने बताया योगा शरीर को स्वस्थ रखने के लिये बहुत जरूरी है हर एक व्यक्ति रोज योगा करना चाहिये । आव्या सिंघल ,परी मित्तल, मान्या मित्तल,अनमोल सिंघल ,पलक गर्ग,झलक गर्ग, लीया गोयल ,अयांश बन्सल एवं बहुत सारे छोटे छोटे बच्चे मौजूद रहे ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद