किरावली से भरतपुर के सुनील सोनी यात्रा कम्पनी के md ग्रुप के साथ दक्षिण कश्मीर के हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन के लिए रविवार को कस्बे से लगभग दो दर्जन तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना हुआ।
बहुत इंतजार के बाद दक्षिण कश्मीर की पहाड़ियों में स्थित बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा रविवार से शुरू हो गई है। इस बार यह यात्रा 62 दिनों तक चलेगी। पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से बनने वाले बर्फ के शिवलिंग के दर्शन के लिए उत्साहित तीर्थयात्री बाबा बर्फानी की जय जय कार करते हुए कस्बे से रवाना हुए। अमरनाथ की गुफा समुद्र तल से करीब 3,800 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। गुफा में मौजूद शिवलिंग की विशेषता यह है कि यह स्वयंभू है। इसकी मान्यता है कि, चंद्रमा के घटने-बढ़ने के साथ-साथ शिवलिंग के आकार में बदलाव आता है। इस पवित्र गुफा में भगवान शंकर ने भगवती पार्वती को मोक्ष का मार्ग दिखाया था। इस तत्वज्ञान को ‘अमरकथा’ के नाम से जाना जाता है इसीलिए इस स्थान का नाम ‘अमरनाथ’ पड़ा। यह कथा भगवती पार्वती तथा भगवान शंकर के बीच हुआ संवाद है। यह उसी तरह है जिस तरह कृष्ण और अर्जुन के बीच संवाद हुआ था।
इस तीर्थ यात्रा के लिए कस्बे के सोनू खंडेलवाल,राजेश गोयल फतेहपुर सिकरी, योगेश सिंघल फरह, बालेश खंडेलवाल, प्रिया खंडेलवाल, संजय खंडेलवाल, रजनी, खंडेलवाल महेश बंसल,मंजू बंसल समाजसेविका,गोविंद गिरिस्मा पलक सूवी विजय रेखा आदि एसी बस द्वारा बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुए। जिनको कस्बा निवासी डॉ त्रिलोकी नाथ (सामाजिक कार्यकर्ता , राजकुमार मित्तल कृष्णा बंसल ने लडडू का प्रसाद खिला कर एवम भोले बाबा की जय बाबा बरफानी की जय हर हर महादेव के जयकारे के साथ विदा किया। Reporter Sumit mittal tn news 24 avaj jurm ke khilaf
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद