
रूनकता। ऑटो चालकों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई दो दर्जन से अधिक ऑटो से अतिरिक्त सीटों को हटाते हुए क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाने की दी हिदायत।
ऑटो में ड्राइविंग साइट की दाएं और बाएं सीट पर सवारी बैठाने पर लगा अंकुश।
रुनकता चौराहे पर चौकी प्रभारी कुंवर पाल सिंह ने सीपी के निर्देश अनुसार ने टेंपो चालकों पर बड़ी कार्रवाई की है।आपको बता दें 2 दर्जन से अधिक टेंपो से अतिरिक्त सीटों को हटवाया गया साथ ही 1 दर्जन से अधिक चालान भी किए।
ऑटो चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने का काम आगरा शहर के देहात में भी पुलिस द्वारा किया जाएगा ।ऑटो चालक की दाएं और बाएं सीट पर अब नहीं बैठ सकेंगी सवारियां क्षमता से अधिक सवारियां ढोने वाले ऑटो चालकों की अब खैर नहीं आए ।
रिपोर्ट संवाददाता कय्यूम कुरैशी।





Updated Video